कोलकाता: खुद को सीआइडी अधिकारी बता कर घर के बाहर किसी काम से जा रही एक वयस्क महिला को घेर कर दो व्यक्ति उसके गले से सोने का हार उड़ा कर भाग निकले. घटना मोचीपाड़ा इलाके के श्रद्धानंद पार्क के पास सोमवार दोपहर घटी. पीड़िता का नाम मंजुश्री दे (72) है. वह उसी इलाके के रजनी गुप्ता रोड की रहने वाली है. घटना के बाद घरवालों को उसने इसकी जानकारी दी. जिसके बाद घरवालों को साथ लेकर उन्होंने इसकी शिकायत वाटगंज थाने में दर्ज करायी.
कब घटी घटना
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि श्रद्धानंद पार्क के पास से किसी काम से जा रही थी. अचानक दो व्यक्ति उनके पास आये और खुद को सीआइडी का अधिकारी बताया. दोनों ने उसे गले व हाथ में गहने पहने देख नाराजगी प्रकट की और आसपास छिनताई की जानकारी दी. दोनों ने तुरंत सभी जेवरात को शरीर से खोल कर बैग में रखने की सलाह दी. दोनों की बातों को सुन कर पीड़िता गले से चेन निकाल ली. दोनों ने उसे एक कागज में लेकर मोड़ कर पीड़िता के बैग में रख दिया. इसके बाद दोनों हाथ की बाली भी खोलने की जिद की, लेकिन पीड़िता ने बालियां नहीं खोली. लिहाजा दोनों चेन को बैग में रख कर चले गये.
कुछ दूर जाकर देखा तो नहीं थी चेन
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दोनों के कुछ दूर आगे बढ़ जाने के बाद उसने बैग खोला तो बैग में चेन नहीं था. पूरे बैग की जांच की, लेकिन चेन नहीं था. अंत में थक हार कर किसी तरह वह घर पहुंची और सारी घटना घरवालों से बयां की. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
स्केच बना कर आरोपियों की हो रही तलाश
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि इसके पहले दूसरे राज्यों से कुछ छिनताईबाज गिरोह महानगर में सक्रिय हुए थे. गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा होकर फिर से वे इस काम में उतर गये होंगे. पुलिस आरोपियों को दबोचने का प्रयास कर रही है. वहीं थाने के अधिकारियों ने बताया कि महिला के बयान पर स्केच बनाकर फर्जी सीआइडी अधिकारियों को दबोचने की कोशिश पुलिस कर रही है.