कोलकाता : स्वंतत्रता दिवस के मद्देनजर पूर्व, दक्षिण पूर्व और मेट्रो रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. इस दौरान यात्रियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के आरपीएफ ने स्टेशन परिसर में फ्लैग मार्च किया. हावड़ा, सियालदह, बर्दमान और खड़गपुर सहित सभी मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों और कमांडो के जवानों को तैनात किया गया है. हावड़ा, सियालदह, बर्दमान और मालदा रेलवे स्टेशनों के साथ छोटे स्टेशनों पर भी निगरानी की जा रही है.
स्टेशन से रवाना होनेवाली सभी ट्रेनों की जांच खोजी कुत्ता दस्ता कर रहा है जबकि यात्रियों के लगेज की जांच स्कैनर से हो रही है. हावड़ा और सियालदह स्टेशनों पर क्विक रिएक्शन टीम और बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया है. यात्रियों को सीसीटीवी की कड़ी निगरानी से गुजरना पड़ रहा है.
इस दौरान यात्रियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए आरपीएफ स्टेशन परिसरों में फ्लैग मार्च का भी आयोजन किया गया. मार्च पास में आरपीएफ का कमांडो दस्ता, महिला वाहिनी दस्ता, जीआरपी और स्थानीय पुलिस कर्मी शामिल हुए. हावड़ा स्टेशन परिसर और आसपास के इलाके में मार्च किया जा रहा है. मार्च पास नार्थ पोर्ट के आरपीएफ बुथ से शुरू हुआ.
आरपीएफ सिपाहियों का मार्च, स्टेशन से कोंकड एरिया, पीआरएस, प्लेटफॉर्म, स्टेशन के बाहरी इलाकों से होता हुआ आरपीएफ बूथ पर आकर समाप्त हुआ. हावड़ा स्टेशन आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा के प्रति यात्रियों में जागरूकता लाने के लिए हावड़ा स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.
