Advertisement
ग्रीन सिटी मिशन के तहत सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू
हावड़ा : ग्रीन सिटी मिशन के तहत हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 60 में सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है. इस योजना के तहत वार्ड के विभिन्न जगहों पर दो चिल्ड्रेन पार्क के अलावा राजा अग्रेसन आैर डॉन बास्को की मूर्ति स्थापित की जा रही है. साथ ही गिरीश घोष रोड के किनारे […]
हावड़ा : ग्रीन सिटी मिशन के तहत हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 60 में सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है. इस योजना के तहत वार्ड के विभिन्न जगहों पर दो चिल्ड्रेन पार्क के अलावा राजा अग्रेसन आैर डॉन बास्को की मूर्ति स्थापित की जा रही है. साथ ही गिरीश घोष रोड के किनारे दीवारों पर स्वतंत्रता सेनानियों के अलावा मनीषियों की मूर्ति लगायी जा रही है. मूर्ति के नीचे उनके बारे में लिखा भी जायेगा जिससे शहीदों आैर मनीषियों के बारे में जानकारी मिल सके.
घुसुड़ी गवर्मेंट क्वार्टर में बन रहा है चिल्ड्रेन पार्क : घुसुड़ी गवर्मेंट क्वाटर आैर टीएच उर्दू स्कूल में ग्रीन सिटी मिशन के तहत चिल्ड्रेन पार्क बनाया जा रहा है. गवर्मेंट क्वाटर में पांच कठ्ठा जमीन पर नगर निगम इस पार्क को बना रहा है. पार्क में बच्चों के खेलने के सामान के अलावा उम्रदराज लोगों के लिए बैठने की जगह भी होगी. 15 लाख की लागत से इस पार्क को बनाने का काम शुरू हो चुका है. एक महीने में पार्क के तैयार हो जाने की उम्मीद है.
महाराजा अग्रेसन आैर डॉन बास्को की मूर्ति होगी स्थापित
डॉन बास्को स्कूल के पास गिरिश घोष रोड पर सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो चुका है. यहां महाराजा अग्रसेन आैर डॉन बास्को की मूर्ति स्थापित की जायेगी. 120 फीट लंबे आैर छह फीट चौड़े स्थान की घेराबंदी कर दोनों मूर्तियां लगायी जायेंगी. साथ ही दीवारों पर 30 मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं. इनमें स्वतंत्रा सेनानी, साहित्यकार आैर मनीषियों की मूर्ति रहेगी. मूर्ति के नीचे उनके जीवन से जुड़ी संक्षिप्त जानकारियां भी रहेंगी जिससे शहरवासियों के अलावा स्कूली बच्चों को अपने देश के शहीदों के बारे में जानकारी मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement