13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर हावड़ा में बारिश का पानी घरों में घुसने पर हंगामा

हावड़ा : घरों में बारिश का पानी घुसने के विरोध में स्थानीय निवासियों ने जीटी रोड पर जमकर हंगामा किया. घटना मालीपांचघड़ा थानांतर्गत मिश्रा रोड की है. इस हंगामा के कारण आधे घंटे तक यातायात व्यवस्था बाधित रही. इससे उत्तर हावड़ा में सड़कों पर लंबा जाम लगा गया. इसमें वार्ड नंबर तीन और छह के […]

हावड़ा : घरों में बारिश का पानी घुसने के विरोध में स्थानीय निवासियों ने जीटी रोड पर जमकर हंगामा किया. घटना मालीपांचघड़ा थानांतर्गत मिश्रा रोड की है. इस हंगामा के कारण आधे घंटे तक यातायात व्यवस्था बाधित रही. इससे उत्तर हावड़ा में सड़कों पर लंबा जाम लगा गया. इसमें वार्ड नंबर तीन और छह के सैकड़ों लोगों शामिल थे.
उन्होंने सत्यबाला बीएसएनएल के सामने अवरोध कर दिया था. घटना की खबर पाकर विधायक व मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला और वार्ड नंबर तीन के पार्षद रायचरण मान्ना (बापी) घटनास्थल पर पहुंचे. उनके आश्‍वासन के बाद अवरोध हटाया गया. जानकारी के अनुसार जीटी रोड को हर वर्ष मरम्मत करने से धीरे-धीरे इसका स्तर ऊंचा उठ गया है. इसलिए बारिश होने पर जीटी रोड का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि डेढ़ महीने से इलाके में पानी जमा हुआ है.
लोगों को घुटनों तक पानी में चलकर आना पड़ता है.
इसके खिलाफ कई बार स्थानीय पार्षद वाणी सिंह राय और बापी मान्ना से शिकायत की गयी है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं पार्षद रायचरण मान्ना का कहना है कि बारिश के कारण यहां अक्सर जलजमाव होता है. लेकिन पानी दो दिनों के अंदर निकल जाता है. जीटी रोड ऊंचा हो जाने के कारण पानी निकलने में असुविधा होती है.
मिश्रा रोड से पानी निकालने के लिए पंप की व्यवस्था की गयी है. लेकिन लगातार बारिश होने के कारण पंप चलाया नहीं जा सकता है. सड़क बनने के बाद फिर पानी का जमाव नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें