17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल का जीडीपी 10 लाख करोड़ पार

कोलकाता : राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2017-18 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ने 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वर्ष 2017-18 में राज्य का कुल जीडीपी बढ़ कर 10,20,858 करोड़ रुपये हो […]

कोलकाता : राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2017-18 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ने 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वर्ष 2017-18 में राज्य का कुल जीडीपी बढ़ कर 10,20,858 करोड़ रुपये हो गया है.
उन्होंने बताया कि गत वर्ष बंगाल का जीडीपी विकास दर 9.15 प्रतिशत रहा है. हालांकि, राज्य सरकार के जीडीपी विकास दर के आंकड़े को केंद्र सरकार नहीं मान रही थी. लेकिन अंतत: केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के दावों को स्वीकार कर लिया है. सेंट्रल स्टैटिस्टिकल ऑर्गेनाइजेशन (सीएसओ) की रिपोर्ट ने भी साबित कर दिया है कि पिछले वर्ष राज्य में जीडीपी विकास दर 9.15 प्रतिशत रही है और बंगाल का जीडीपी बढ़ कर 10.2 लाख करोड़ रुपये भी अधिक हाे गया है.
वहीं, देश का जीडीपी विकास दर 6.70 प्रतिशत है. उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की जीडीपी को 10 लाख करोड़ पार करने का लक्ष्य रखा था, जो पार हो चुकी है. उन्होंने कहा कि यह फिलहाल अग्रिम अनुमानित आंकड़ा है. संपूर्ण आंकड़ा और भी बेहतर होगा और जीडीपी की राशि और भी बढ़ सकती है.
वहीं, राज्य में औद्योगिक विकास के आंकड़ों की जानकारी देते हुए डॉ मित्रा ने बताया कि वर्ष 2017-18 में बंगाल के औद्योगिक विकास में 16.29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पूरे देश में औद्योगिक विकास का आंकड़ा मात्र 5.54 प्रतिशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें