7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेडिकल कॉलेज में छात्रों का धरना जारी, प्रिंसिपल पड़े बीमार

कोलकाता : कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मंगलवार को भी छात्रों की भूख हड़ताल जारी रही. वहीं छात्रों के घरना के बीच कॉलजे प्रिंसिपल बीमार पड़ गये. उन्हें इलाज के लिए एसएसकेएम (पीजी) हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. उधर, अनशन कारी छात्रों को मंगलवार सरकारी अस्पतालों में कार्यरत अन्य करीब 20 डॉक्टरों का समर्थन […]

कोलकाता : कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मंगलवार को भी छात्रों की भूख हड़ताल जारी रही. वहीं छात्रों के घरना के बीच कॉलजे प्रिंसिपल बीमार पड़ गये. उन्हें इलाज के लिए एसएसकेएम (पीजी) हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. उधर, अनशन कारी छात्रों को मंगलवार सरकारी अस्पतालों में कार्यरत अन्य करीब 20 डॉक्टरों का समर्थन मिला. चिकित्सक सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक धरना मंच पर थे.
क्या है मामला :
अनशनकारी छात्र कॉलेज के नये हॉस्टल में एमबीबीएस के दूसरे, तीसरे, चौथे तथा पांचवें वर्ष के छात्रों के लिए कमरे की मांग कर रहे हैं. छात्रों के इस मांग के मद्देनजर कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. डॉ यूके भद्र मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन करते हुए कहा कि वह अशनकारी छात्रों को नये हॉस्टल के बजाय कॉलेज के अन्य हॉस्टल में 276 कमरे देने को तैयार है, लेकिन छात्र नये हॉस्टल बिल्डिंग में रहना चाह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमानुसार हम प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ एमबीबीएस के अन्य छात्रों को नहीं रख सकते.
संवाददाता सम्मेलन खत्म होने के बाद वह उनके बाहर निकलने के दौरान घरना पर बैठे छात्र उत्तेजीत होकर नारे बाजी करने लगे. आरोप है कि कॉलेज प्रिंसिपल के सुरक्षा कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिससे कॉलेज प्रिंसिपल बीमार पड़ गये हैं. उन्हें सीने में दर्द, उच्च रक्तचाप की शिकायत पर उसे मेडिकल कॉलेज प्राथिमक चिकित्सा के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए उसे पीजी के आईटीयू विभाग में भरती कराया गया है, जहां उनकी इकोकार्डियोग्राफी की गयी है, जो नार्मल है. उधर, धरना पर बैठक अनशनकारी छात्रों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंचे थे. छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें मान नहीं ली जातीं, तब तक वे भूख हड़ताल जारी रखेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel