22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हावड़ा में ऑटो पलटने से किशोर की मौत, छह घायल

हावड़ा : मारुति वैन से टकराने से बचाव करने के दौरान एक ऑटों के पलटने से किशोर की मौत हो गयी.मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.घटना बुधवार दोपहर उलबेड़िया थाना के उलबेड़िया -श्यामपुर रोड के जगदीशपुर के पास की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोपहर एक ऑटो उलबेड़िया से श्यामपुर जा रहा था. इसी […]

हावड़ा : मारुति वैन से टकराने से बचाव करने के दौरान एक ऑटों के पलटने से किशोर की मौत हो गयी.मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.घटना बुधवार दोपहर उलबेड़िया थाना के उलबेड़िया -श्यामपुर रोड के जगदीशपुर के पास की है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोपहर एक ऑटो उलबेड़िया से श्यामपुर जा रहा था. इसी दौरान जगदीशपुर के पास अचानक एक मारुति वैन स्थानीय गैरेज से निकलकर रास्ते पर आ गयी. मारुति वैन से टकराने से बचने के दौरान ऑटो पलट गयी. घटना में ऑटो में सवार एक किशोर सड़क पर गिर गया और ऑटो उसके ऊपर ही पलट गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से ऑटों को हटाया गया एवं किशोर को उलबेड़िया महकमा अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना में छह अन्य यात्री भी घायल हो गये.
घायलों‍ में एक महिला शामिल है. जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. दोनों वाहनों के चालक फरार हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel