Advertisement
कोलकाता : गंगा नदी में युवक-युवती ने लगायी छलांग, बची जान
शुक्रवार दोपहर को हावड़ा के दो नंबर जेटी की घटना हाथों में हाथ थामे दोनों ने गंगा नदी में जेटी से लगा दी छलांग गश्त लगा रहे नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस की कोशिश से दोनों की बची जान युवती कोन्ननगर व युवक गरियाहाट का निवासी कोलकाता : परिवार में तनाव के बाद युवक-युवती ने […]
शुक्रवार दोपहर को हावड़ा के दो नंबर जेटी की घटना
हाथों में हाथ थामे दोनों ने गंगा नदी में जेटी से लगा दी छलांग
गश्त लगा रहे नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस की कोशिश से दोनों की बची जान
युवती कोन्ननगर व युवक गरियाहाट का निवासी
कोलकाता : परिवार में तनाव के बाद युवक-युवती ने गंगा नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या की कोशिश की. घटना नॉर्थ पोर्ट थाना अंतर्गत हावड़ा के जेटी नंबर दो में शुक्रवार दोपहर की है.
नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस की मदद से दोनों को पानी से सुरक्षित बचा लिया गया. दोनों के नाम संतोष गुप्ता व नीतू गुप्ता है. नीतू कोन्ननगर की रहनेवाली है, जबकि संतोष गरियाहाट का निवासी है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक संतोष अपनी मौसी की बेटी नीतू के साथ प्रेम करता था. हाल ही में दोनों दीघा भी गये थे.
इसके बाद परिवार वालों ने इनके लापता होने की शिकायत भी स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी. लेकिन काफी करीबी पारिवारिक रिश्ता होने के कारण परिवारवाले इस प्रेम के रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे. दीघा से लौटने के बाद फिर से दोनों अपने घरों में रह रहे थे. शुक्रवार को दोनों ने आपस में मिलकर आत्महत्या का मन बनाया. जिसके बाद हावड़ा पहुंच कर जेटी से नदी में कूद गये.
लेकिन आसपास गस्त लगा रही नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस कर्मियों की नजर पड़ने पर दोनों को आसपास के लोगों की मदद से पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद दोनों को समझाकर उन्हें परिवार वालों के हवाले कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement