Advertisement
अमित शाह 28 को पुरूलिया में, तैयारियां जोरों पर
नितुरिया/आद्रा : वर्ष 2016 में पुरुलिया के रघुनाथपुर विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दूसरी बार पुरुलिया के दौरे पर 28 जून को आयेंगे. उनके आगमन की तैयारी में पुरुलिया जिला भाजपा जुटी हुई है. पुरुलिया के सिमुलिया मैदान में उनकी सभा के लिए मंच बनाया जा रहा है. रुलिया शहर […]
नितुरिया/आद्रा : वर्ष 2016 में पुरुलिया के रघुनाथपुर विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दूसरी बार पुरुलिया के दौरे पर 28 जून को आयेंगे. उनके आगमन की तैयारी में पुरुलिया जिला भाजपा जुटी हुई है. पुरुलिया के सिमुलिया मैदान में उनकी सभा के लिए मंच बनाया जा रहा है. रुलिया शहर भाजपा के झंडों और अमित शाह के बैनरों से पट सा गया है.इन तैयारियों के मद्देनजर भाजपा नेता मुकुल राय ने सिमुलिया में उनके होनेवाली जनसभा स्थल का निरीक्षण किया एवं तैयारियों की समीक्षा की. श्री राय ने जिले के भाजपा नेताओं से तैयारियों के बावत बातचीत की. भाजपा का दावा है कि पुरुलिया सहित बांकुड़ा, बीरभूम और पासवर्ती राज्य झारखंड से लाखों लोग जनसभा में भाग लेने आयेंगे.
पार्टी के अनुसार श्री शाह 28 जून को यहां आयेंगे. वे पुरुलिया सैनिक स्कूल परिसर में हेलीपैड पर उतरेंगे. पुरुलिया आने पर वे बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वे सिमुलिया मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनता की सुविधा के लिए सिमुलिया मैदान में सभा स्थल पर 12 बड़े एलइडी टीवी लगाये गये हैं, ताकि लोग उन्हें देख और सुन सकें. श्री शाह सिमुलिया में ही जिले के बलरामपुर प्रखंड में मारे गए तीन भाजपा कर्मियों के परिजनों से भी मिलेंगे. श्री राय ने कहा कि भाजपा कर्मी त्रिलोचन महतो के पिता ने पहले ही हाई कोर्ट में त्रिलोचन हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की अपील की है.
श्री शाह के पुरुलिया आगमन से पहले सीआईडी मामले को दूसरी ओर मोड़ने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड में सीबीआई जांच औऱ सभी दोषियों को कठोर सजा चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुरुलिया और बांकुड़ा में जीते हुए भाजपा प्रार्थियों को धमकाया जा रहा है और उन्हें खरीदने की भी कोशिश की जा रही है.
श्री राय ने कहा कि त्रिलोचन हत्याकांड में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पर पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. पंजाबी महतो को गिरफ्तार किया गया है पर उसका नाम एफआईआर में नही है. उन्होंने कहा कि यहां सीआईडी का काम भाजपा कार्यकर्ताओं के कार्यों पर नजर रखना है. नंदीग्राम ने परिवर्तन का रास्ता दिखाया था, अब पुरुलिया राज्य में परिवर्तन का पथ प्रशस्त करेगा.
अमित की सभा में आसनसोल से 80 बसें
आसनसोल : आगामी 28 जून को पुरुलिया में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा में पश्चिम बर्दवान जिला से 80 बसों में समर्थक पुरुलिया जायेंगे. पार्टी जिला अध्यक्ष लखन घोरुई ने बताया कि जिला के सभी मंडल से पार्टी समर्थक इस सभा में उपस्थित होंगे. सभा की सफलता के लिए मंगलवार को पार्टी के आसनसोल कार्यालय में बैठक हुयी. जिसमे रणनीति बनायी गयी कि सभी को सुरक्षित ले जाना और लाना है. इसके लिए सभी जरूरी कार्य किये जायेंगे. बैठक में एसएन लांबा, मदनमोहन चौबे, पिंटू भौमिक, बबलू विश्वास आदि उपस्थित थे
पुरूलिया के शांत माहौल को अशांत करेंगे अमित शाह : शांतिराम
इधर राज्य के मंत्री शांतिराम महतो ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद इलाका पूरी तरह से शांत हो गया है. अमित शाह का दौरा इलाके को अशांत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव बाद दो अस्वाभाविक मौत हुयी थी. जिसमे त्रिलोचन हत्या मामले में सीआईडी सही रास्ते पर बढ़ रही है. जबकि दुलाल मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया है कि वह आत्महत्या का मामला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement