20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीओ ने दी हेलमेट पहनने की सलाह, भड़के वकील

मालदा : बिना हेलमेट के मोटरबाइक सवारों को सलाह देना खुद एसडीओ साहब के लिए भारी पड़ गया. उल्लेखनीय है कि चांचल के एसडीओ देवाशीष चटर्जी खुद सड़क पर उतर कर बिना हेलमेट वाले मोटरबाइक चालकों के खिलाफ मुहिम चलायी. सोमवार की शाम पांच बजे से लेकर रात 10 बजे तक यह अभियान चांचल के […]

मालदा : बिना हेलमेट के मोटरबाइक सवारों को सलाह देना खुद एसडीओ साहब के लिए भारी पड़ गया. उल्लेखनीय है कि चांचल के एसडीओ देवाशीष चटर्जी खुद सड़क पर उतर कर बिना हेलमेट वाले मोटरबाइक चालकों के खिलाफ मुहिम चलायी. सोमवार की शाम पांच बजे से लेकर रात 10 बजे तक यह अभियान चांचल के तरलतला इलाके के कॉलेज मोड़ में चलाया गया. इसी दौरान एक वकील को बिना हेलमेट के गुजरते हुए देखकर एसडीओ ने उन्हें रोकना चाहा, लेकिन वकील अपनी बाइक लेकर वहां से निकल जाना चाहे.
इसी बीच एसडीओ के संकेत पर सिविक वोलंटियरों ने वकील को रोक लिया. उसके बाद ही अन्य वकीलों ने वहां आकर एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. उन्हें घंटों तक घेराव किये रखा. बाद में इसकी जानकारी मिलने पर चांचल के एसडीपीओ सजल कांति विश्वास के नेतृत्व में विशाल पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.
इस घटना को लेकर चांचल के महकमा शासक देवाशीष चटर्जी ने उन्हें अपमानित किये जाने और प्रशासनिक कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज कराया है. वहीं संबंधित वकील ने भी उन्हें हेलमेट के लिए अपमानित करने का मामला दर्ज कराया है. चांचल थाना पुलिस दोनों ही शिकायतों की पड़ताल कर रही है. पुलिस सूत्र के अनुसार एक सरकारी मीटिंग कर एसडीओ देवाशीष चटर्जी वापस लौट रहे थे. तरलतला इलाके में जब उन्होंने बहुत से मोटरबाइक चालकों को बिना हेलमेट के देखा तो वह अपने वाहन से उतर गये और खुद ही अभियान का नेतृत्व करने लगे.
इसी दौरान गैरकानूनी तरीके से चलने वाले टोटो चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की गई. इसके बाद टोटो चालकों ने भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताना शुरू किया. पुलिस का कहना है कि एक वकील की बाइक को पकड़ने के बाद और भी कई वकील वहां जमा हो गये. उनके साथ कई टोटो चालक भी भीड़ गये. जिससे मामला सरगर्म हो उठा. उसी दौरान लोगों ने एसडीओ का घेराव किया. आरोपी वकील ने पुलिस को बताया है कि स्थानीय सिविक वोलंटियर ने बाइक पकड़ने की आड़ में उसकी चाबी ले ली थी. उसने उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया. आरोप है कि वकीलों और टोटो चालकों ने करीब पांच घंटे तक एसडीओ का घेराव किये रखा. इसके बाद ही वहां पुलिस पहुंची.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel