Advertisement
अपहृत व्यवसायी का सुराग नहीं, दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
मालदा : स्वर्ण व्यवसायी के अपहरण होने के दो दिन बाद भी अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बीते गुरुवार को व्यवसायी विकास पोद्दार (46) का अपहरण रास्ते से किया गया था. जिसके बाद उनके परिवार वालों से तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. कालियाचक थाना पुलिस ने इस मामले में […]
मालदा : स्वर्ण व्यवसायी के अपहरण होने के दो दिन बाद भी अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बीते गुरुवार को व्यवसायी विकास पोद्दार (46) का अपहरण रास्ते से किया गया था. जिसके बाद उनके परिवार वालों से तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. कालियाचक थाना पुलिस ने इस मामले में दो लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्वर्ण व्यवसायी विकास पोद्दार कालियाचक थाना अंतर्गत गयेसबाड़ी इलाके के निवासी हैं. गयेसबाड़ी स्टैंड के सामने ही उनकी गहनों की दुकान है. बीते गुरुवार को मालदा शहर के बीएस रोड स्थित सोनापट्टी इलाके में गहनों की पॉलिश के लिए विकास पोद्दार गये हुए थे. वहां से घर लौटने के दौरान ही उनका अपहरण कर लिया गया. अपहृत व्यवसायी के बड़े भाई तिमिरवरन पोद्दार ने बताया कि बीते गुरुवार से ही उनके भाई का कोई सुराग नहीं है.
उनके लापता होने के बाद से कालियाचक थाने में गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज करायी गई है. उन्होंने बताया कि उसके बाद ही उनके घर पर फोन आया. जिसमें तीन लाख रुपये फिरौती की मांग की गई है. चूंकि उनके भाई मालदा शहर गये थे. इसीलिए इंगलिश बाजार थाने में भी इस बारे में शिकायत दर्ज करायी गई है. लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.
इस बीच, अपहृत व्यवसायी के सहकर्मी बिल्टू दास ने बताया कि कालियाचक के निवासी मिन्ना ने उन्हें अपहरण की जानकारी दी है. उसके बाद से ही उनका मिन्ना पर शक था. कारण कि मिन्ना को यह भी पता है कि अपहरणकर्ताओं ने तीन लाख की फिरौती मांगी है. ऐसी आशंका है कि अपहरणकर्ता मिन्ना के माध्यम से ही परिवारवालों के संपर्क में हैं. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है. उधर, इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी के अपहरण मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही व्यवसायी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement