कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर जिस तरह से हिंसा हो रही है इससे साफ हो गया है कि जो माकपा ने 34 सालों में किया, वह ममता बनर्जी ने छह साल में कर दिखाया. यह कहना है केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो का.
साॅल्टलेक में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि एक चरण में चुनाव होने से हिंसा की सम्भावना ज्यादा है और शांति व निष्पक्ष तरीके से चुनाव होना मुश्किल है इसलिए केन्द्रीय वाहिनी की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी हाईकोर्ट जायेगी. विभिन्न मामलों पर पार्टी की ओर से विचार किया गया है.
उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस तरह से पंचायत चुनाव के नामांकन में हिंसा हुआ है, इससे साफ हो गया है हजारों सीटों पर बगैर निर्वाचन के निर्विरोध तरीके से तृणमूल ने हिंसा के जरिये ही जीत दर्ज किया. यह जीत नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बंगाल में विकास की बात की जा रही है, वह पंचायत चुनाव में ही दिख रहा है. हिंसा फैलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से केंद्रीय वाहिनी की मांग की गयी है.