धरोहर l हावड़ा ब्रिज के 75वें वर्ष पर प्रिंसेप घाट स्थित मैन ऑफ वार जेटी पर कार्यक्रम का आयोजन
कोलकाता : हावड़ा ब्रिज (रवीन्द्र सेतु) कोलकाता और हावड़ा का ही नहीं, बल्कि भारत का गौरव है. इस ब्रिज की अंतरराष्ट्रीय पहचान है. यह कहना है कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी का. शनिवार को हावड़ा ब्रिज के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यह ब्रिज हावड़ा और कोलकाता दो शहर को जोड़ने वाला है.
लंबे समय से ब्रिज पर दबाव बढ़ने के कारण ब्रिज से बोझ कम करने के लिए विद्यासागर सेतु, विवेकानंद सेतु, निवेदिता सेतु बनाये गये. इससे हावड़ा ब्रिज से पहले से बोझ कम हुआ है. बड़े ट्रकों, मालवाहक वाहनों का आवागमन यहां से बंद है. इस ब्रिज की देखरेख कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अंतर्गत है.
पूर्वी भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका : रथीन चक्रवर्ती : मौके पर हावड़ा नगर निगम के मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती ने कहा कि हावड़ा ब्रिज का पूर्वी भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है. इस ब्रिज को बनाने के लिए टाटा स्टील ने 23 हजार टन स्टील सप्लाई की. ब्रिज का काम 1937 में शुरू किया गया, लेकिन 1942 में पूरा बनने के बाद भी युद्ध के कारण एक साल विलंब हो गया था और उसके बाद तीन फरवरी 1943 को ब्रिज को चालू किया गया. दोनों शहरों के विकास में भी इसका बड़ा योगदान है.
आइआइटी की टीम करेगी निरीक्षण : केपीटी
केपीटी के चेयरमैन विनित कुमार ने कहा कि हर साल हावड़ा ब्रिज का पूरा निरीक्षण किया जाता है. पहले भी किया गया है, सब कुछ ठीक है. बीच-बीच में एक्सपर्ट की टीम निरीक्षण करते हैं, लेकिन दो से तीन माह के अंदर ही हावड़ा ब्रिज को फिर से आइआइटी की एक टीम चेक करेगी, तब देखा जायेगा और क्या-क्या करना है? टीम के जायजा लेने के बाद ही जरूरत के अनुसार फैसला लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल इसे एलईडी लाइटिंग के जरिये और बेहतर किया गया है.
गौरतलब है कि हावड़ा ब्रिज के 75वें वर्ष पर प्रिंसेप घाट स्थित मैन ऑफ वार जेटी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर टाटा स्टील के कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन एंड रेगुलेटरी अफेयर्स के ग्रुप डॉयरेक्टर चाणक्य चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
हावड़ा ब्रिज का बर्थ डे मनाया
हावड़ा ब्रिज के 75 साल पूरे होने के अवसर पर लायंस क्लब की ओर से ऐतिहासिक ब्रिज की जयंती मनायी गयी. क्लब पदाधिकारी केक लेकर ब्रिज पर पहुंचे. वहां केक काटकर जयंती मनायी. राहगीरों और पुलिसवालों को भी केक खिलाया गया. लायंस क्लब ऑफ हावड़ा नॉर्थ के अध्यक्ष आत्म प्रकाश सिंह, पूर्व गवर्नर सूर्य प्रकाश भट्ट, लायंस हावड़ा के अध्यक्ष सुदर्शन मेहता, लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन पवन परसरामपुरिया आदि मौजूद थे. आत्म प्रकाश ने कहा की इस ऐतिहासिक धरोहर को प्रदूषण से बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पोर्ट ट्रस्ट के सहयोग से बहुत जल्द सेतु पर फूल-पौधे लगाये जायेंगे.
ब्रिज की रक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है. लोगों से अपील है कि पान-गुटखा का पीक ब्रिक पर ना थूकें.
