कोलकाता. हावड़ा मंडल में इंजीनियरिंग, ओवरहेड उपकरण और सिग्नल रखरखाव कार्य के लिए दो नवंबर को ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. ऐसे में रखरखाव कार्य हेतु 11 ट्रेनों रद्द की गयी हैं, वहीं कुछ के समय में परिवर्तन किया गया है. दो नवंबर को रद्द की गयीं ट्रेनों में हावड़ा स्टेशन से 37055, 37249, 37363, 36823, बंडेल स्टेशन से 37246, 37749, बर्दवान स्टेशन से 36834, सेवड़ाफुली स्टेशन से 37056, आरामबाग स्टेशन से 37364, 37396 और कटवा स्टेशन से 37748 हैं. उस दिन 37365 हावड़ा-आरामबाग लोकल ट्रेन तारकेश्वर तक ही जायेगी. 53009 कटवा-अजीमगंज लोकल कटवा से 12:00 बजे के बजाय 12:30 बजे प्रस्थान करेगी. 12338 बोलपुर-हावड़ा शांतिनिकेतन एक्सप्रेस बोलपुर स्टेशन से दोपहर 1:15 बजे के बजाय दोपहर 1:50 बजे प्रस्थान करेगी. इसके अलावा, 13016 जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस को रास्ते में 25 मिनट के लिए नियंत्रित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

