20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो संदिग्ध आतंकियों की कोलकाता पुलिस को तलाश

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरफ्तार अलकायदा के दो संदिग्ध बांग्लादेशी अलकायदा को सीमा पार करानेवाले बांग्लादेशी नागरिक दलाल शहादत हुसैन (26) को शुक्रवार सुबह महानगर से गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियां मिली हैं. एसटीएफ की टीम को पता चला है कि अंसार […]

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरफ्तार अलकायदा के दो संदिग्ध बांग्लादेशी अलकायदा को सीमा पार करानेवाले बांग्लादेशी नागरिक दलाल शहादत हुसैन (26) को शुक्रवार सुबह महानगर से गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियां मिली हैं. एसटीएफ की टीम को पता चला है कि अंसार बांग्ला टीम के दो और खुंखार सदस्य महानगर व आसपास के इलाके में छिपे हो सकते हैं.

कोलकाता पुलिस के डीसी (एसटीएफ) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि दोनों फरार संदिग्ध आतंकियों के नाम सपन विश्वास उर्फ सजल अहमद उर्फ मून उर्फ तमीम (23) है, जबकि दूसरे संदिग्ध का नाम नयन गाजी उर्फ जफर उर्फ शफीक उर्फ सइफुल उर्फ अरिफुल गाजी (28) है. दोनों ही बांग्लादेशी नागरिक है. एसटीएफ को दोनों संदिग्धों की तलाश है. गत एक अक्तूबर को हावड़ा के डबशन रोड में स्थित एक लॉज में दोनों तीन दिन तक ठहरे थे. इसके बाद से इनका पता नहीं चल रहा है. कोई भी आम नागरिक इन दोनों के बारे में कोई भी सुराग दे पाये तो कोलकाता पुलिस उन्हें आर्थिक पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी. साथ ही उनका परिचय भी गुप्त रखा जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel