कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरफ्तार अलकायदा के दो संदिग्ध बांग्लादेशी अलकायदा को सीमा पार करानेवाले बांग्लादेशी नागरिक दलाल शहादत हुसैन (26) को शुक्रवार सुबह महानगर से गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियां मिली हैं. एसटीएफ की टीम को पता चला है कि अंसार बांग्ला टीम के दो और खुंखार सदस्य महानगर व आसपास के इलाके में छिपे हो सकते हैं.
कोलकाता पुलिस के डीसी (एसटीएफ) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि दोनों फरार संदिग्ध आतंकियों के नाम सपन विश्वास उर्फ सजल अहमद उर्फ मून उर्फ तमीम (23) है, जबकि दूसरे संदिग्ध का नाम नयन गाजी उर्फ जफर उर्फ शफीक उर्फ सइफुल उर्फ अरिफुल गाजी (28) है. दोनों ही बांग्लादेशी नागरिक है. एसटीएफ को दोनों संदिग्धों की तलाश है. गत एक अक्तूबर को हावड़ा के डबशन रोड में स्थित एक लॉज में दोनों तीन दिन तक ठहरे थे. इसके बाद से इनका पता नहीं चल रहा है. कोई भी आम नागरिक इन दोनों के बारे में कोई भी सुराग दे पाये तो कोलकाता पुलिस उन्हें आर्थिक पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी. साथ ही उनका परिचय भी गुप्त रखा जायेगा.
