10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता के गढ़ में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सिखायी सौहार्द्रता का पाठ, कहा-भारत के सभी समुदाय एक साथ मिलकर रहेंगे

कोलकाताः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि देश के सभी समुदाय अपनी विविध संस्कृति, धर्म, भाषा और खाने की आदत की परवाह किये बिना सौहार्द्रता के साथ मिलकर रहेंगे. भागवत ने कहा कि सब भारत माता के बेटों की तरह सौहार्द्रता से रहेंगे. हम सब विविध संस्कृति, धर्म, भाषा और […]

कोलकाताः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि देश के सभी समुदाय अपनी विविध संस्कृति, धर्म, भाषा और खाने की आदत की परवाह किये बिना सौहार्द्रता के साथ मिलकर रहेंगे. भागवत ने कहा कि सब भारत माता के बेटों की तरह सौहार्द्रता से रहेंगे. हम सब विविध संस्कृति, धर्म, भाषा और खाने की आदतों की परवाह किये बिना मिलकर रहेंगे.

इसे भी पढ़ेंः मोहन भागवत ने कहा, संविधान में संशोधन की है जरूरत

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कवि रविंद्रनाथ टेगौर का हवाला देते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि टैगोर ने एक बार अंग्रेजों से कहा था कि ऐसा नहीं सोचो कि भारत के हिंदू और मुस्लिम एक दूसरे के खिलाफ लड़कर खत्म हो जायेंगे, क्योंकि ऐसा कभी नहीं होने वाला है. अपने मतभेदों के बावजूद, हिन्दू और मुस्लिम सह-अस्तित्व का मार्ग तलाशेंगे और यह रास्ता हिंदू मार्ग होगा. संघ प्रमुख शहर में सिस्टर निवेदिता की 150 वीं जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. वह स्वामी विवेकानंद की शिष्य थीं.

भागवत ने एक घटना को याद किया, जब एक उर्दू दैनिक चलाने वाले राज्यसभा के पूर्व सदस्य ने उनसे पूछा कि वह सच्चर समिति का विरोध क्यों करते हैं? संघ प्रमुख ने कहा कि उन्होंने मुझसे कहा कि भारत के सभी मुस्लिम मूलत: हिंदू हैं और किसी प्रकार मुसलमान बन गये और अब वे यही रहेंगे. भावगत ने कहा कि उन्होंने मुझसे यह भी कहा था कि भारतीय मुसलमानों में कव्वाली गाने की परंपरा है और यह किसी अन्य देश में नहीं है. इसके पीछे का कारण यह है कि वे भजन गाने के चलन को नहीं भूल पाये हैं.

संघ प्रमुख ने कहा कि ये उनके शब्द थे. उन्होंने कहा था कि अगर हम सबको सच मालूम हो जाये, तो ये मतभेद नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें शिक्षा की जरूरत है और सच्चर समिति की रिपोर्ट मुसलमानों को यह हासिल करने में मदद करेगी. भागवत ने कहा कि उन्होंने पूछा कि मैं क्यों सच्चर समिति का विरोध करता हूं? मैंने उनसे कहा कि मैं इस सच से परिचित हूं, लेकिन जिस दिन जिन लोगों का वह प्रतिनिधित्व करते हैं, वे इस सच्चाई को स्वीकार करेंगे, तो मैं सच्चर समिति का विरोध करना बंद कर दूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें