14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ ने सिक्किम के CM से की बात, NH10 की सुरक्षा का दिया आश्वासन

कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग 10 की सुरक्षा को लेकर सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग से बातचीत की. श्री सिंह ने ट्वीट किया कि उन्होंने श्री चामलिंग से सुरक्षा की स्थिति को लेकर बातचीत की है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 10 की सुरक्षा को लेकर उन्हें आश्वास्त किया है. उन्होंने कहा कि […]

कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग 10 की सुरक्षा को लेकर सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग से बातचीत की. श्री सिंह ने ट्वीट किया कि उन्होंने श्री चामलिंग से सुरक्षा की स्थिति को लेकर बातचीत की है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 10 की सुरक्षा को लेकर उन्हें आश्वास्त किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव से कहा है कि वे पश्चिम बंगाल के गृह सचिव के साथ समन्वय रखें, ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग 10 में पूरी तरह से सुरक्षा मुहैया करायी जा सके तथा सामान्य रूप से यातायात हो. वाहनों की आवाजाही में कोई व्यावधान नहीं हो. उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग 10 में हर संभव सुरक्षा मुहैया करायेगी तथा राज्य के लोगों की समस्या को मिटाने के लिए हर संभव मदद करेगी, ताकि राज्य के लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें