पीड़ित ने बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता. स्टॉक मार्केट में ऑनलाइन निवेश करने पर मोटी रकम मुनाफा होने का लालच देकर एक व्यक्ति से 1.40 करोड़ रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता नाहिल अहमद कलीम ने बेनियापुकुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. क्या है मामलाः जानकारी के अनुसार, जनवरी 2024 में कुछ शातिर लोगों ने शिकायतकर्ता नाहिल अहमद कलीम से पार्क स्ट्रीट इलाके में एक जगह मुलाकात की और उसे डीमैट खाते के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश करने पर मोटी रकम मुनाफा होने का प्रलोभन दिया.
इस झांसे में फंसकर शिकायतकर्ता ने वर्ष 2024 के दौरान विभिन्न समय पर आरोपियों के खातों में कुल 1.40 करोड़ रुपये का निवेश किया. कुछ समय बाद जब शिकायतकर्ता को मुनाफे की कोई राशि नहीं मिली, तो उसे शक हुआ और उसने जांच पड़ताल की. इसके बाद पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी की गयी है. सभी आरोपी उसके रुपये डकार कर फरार हो गये हैं. इसके बाद उसने बेनियापुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

