प्रतिनिधि, बैरकपुर.
घोला थाना पुलिस ने योगेंद्रनगर इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 10.5 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों की पहचान विश्वजीत विश्वास, हिरन हल्दर और शुभेंदु हल्दर के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि उक्त इलाके में एक तृणमूल कार्यालय के पास स्थित एक फास्ट फूड सेंटर की आड़ में बड़े पैमाने पर गांजे का अवैध कारोबार चल रहा था. गुप्त जानकारी मिलने के बाद सोमवार को पुलिस टीम ने फास्ट फूड सेंटर के मालिक विश्वजीत के घर पर छापा मारा और तलाशी ली. तलाशी के दौरान घर से साढ़े 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. इस मामले में घोला थाने में एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
हालांकि, गिरफ्तार विश्वजीत की पत्नी पापिया विश्वास ने सभी आरोपों को खारिज किया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है