20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता की नृत्यांगना ने राज्यपाल पर लगाया यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने जांच पूरी कर नबान्न को सौंपी रिपोर्ट

ब कोलकाता की एक नृत्यांगना ने राज्यपाल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, घटना दिल्ली की है.

संवाददाता, कोलकाता

राज्यपाल सीवी आनंद बोस की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हाल में राजभवन की एक महिला कर्मचारी ने उनपर छेड़खानी का आरोप लगाया था. अब कोलकाता की एक नृत्यांगना ने राज्यपाल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, घटना दिल्ली की है. कोलकाता लौटने के बाद पीड़िता ने राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ में एक प्रशासनिक अधिकारी को पूरी घटना बताकर इसकी लिखित शिकायत सौंपी. इसके बाद जांच की जिम्मेदारी कोलकाता पुलिस के डिप्टी कमिश्नर रैंक (डीसी) के एक अधिकारी को दी गयी. पीड़िता का बयान लेने और घटना से जुड़े ‘सबूत’ एकत्रित कर जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को सौंपी. पुलिस ने यह रिपोर्ट ‘नबान्न’ में मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी है.

क्या है मामला: कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में कहा कि वह एक ओडिसी नृत्यांगना है और शादीशुदा है. उनके पति विदेश में रहते हैं. गत वर्ष कोलकाता में एक स्टेज प्रोग्राम में आये राज्यपाल के साथ उनका परिचय हुआ था. पीड़िता का आरोप है कि वहां राज्यपाल ने उसके परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की. वहीं दोनों के बीच मोबाइल फोन नंबर का आदान-प्रदान हुआ था. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद राज्यपाल के साथ अक्सर उसकी बातचीत होती रहती थी. वह विदेश में अपने पति से बक-झक होने के कारण एक कानूनी मामले में फंसी थी. जिसके कारण उसे विदेश में कुछ कानूनी मदद की जरूरत थी. राज्यपाल से उसने बातचीत में कानूनी मदद का जिक्र किया था. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि राज्यपाल ने कहा कि मेरे काफी दोस्त हैं, जो विदेश में फॉरेन सर्विस में काम करते हैं. यहां तक कि विदेश मंत्री भी मेरे दोस्त हैं. वह उनसे उसकी मुलाकात करवा देंगे. इसके बाद विदेश मंत्री से कहकर विदेश में उसकी समस्या का समाधान कर दिया जायेगा.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पीड़िता ने शिकायत में कहा कि दिल्ली में फॉरेन सर्विस में काम करनेवाले अपने दोस्त से मिलवाने के नाम पर पिछले साल पांच जनवरी को राज्यपाल ने उसे दिल्ली बुलाया. राज्यपाल के एक रिश्तेदार, जो बेंगलुरू में रहते हैं, ने उसका विमान का टिकट, होटल में कमरा और कार बुक करवायी. वह (पीड़िता) पांच जनवरी को दिल्ली पहुंची. वहां वह होटल में ठहरी थी. पांच जनवरी की रात को राज्यपाल बिना किसी सुरक्षागार्ड के सामान्य गाड़ी से होटल पहुंचे. वह उसके कमरे में आये. पीड़िता का आरोप है कि राज्यपाल ने उसका यौन शोषण किया.

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि राज्यपाल ने उसकी समस्या का समाधान नहीं किया, बल्कि उसकी परेशानी का फायदा उठाया. इस घटना के बाद दिल्ली से कोलकाता आकर वह काफी दहशत में थी. अंतत: साहस जुटाकर उसने नबान्न में एक प्रशासनिक अधिकारी से इसकी शिकायत की. आरोप राज्यपाल पर लगने के कारण नबान्न की तरफ से पुलिस के डिप्टी कमिश्नर रैंक की महिला अधिकारी को इस शिकायत की जांच की जिम्मेदारी दी गयी. बाकी पेज 10 पर

कोलकाता की नृत्यांगना…

पुलिस ने दिल्ली के जिस होटल में पीड़िता ठहरी थी, वहां राज्यपाल के रात में पहुंचने के साथ अन्य मामलों से जुड़े सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट किया. राज्यपाल के जिस रिश्तेदार ने होटल व फ्लाइट का टिकट बुक कराया था, उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आये. अंतत: अन्य फुटेज व संबंधित सबूत कलेक्ट करने के बाद महिला आइपीएस अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस आयुक्त को सौंपी दी. इस रिपोर्ट को ‘नबान्न’ में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि मामले में आगे की कार्रवाई के लिए राज्य सरकार की ओर से कानूनी सलाह ली जा रही है. इस मामले में राजभवन की प्रतिक्रिया जानने के लिए वहां के मीडिया प्रभारी से संपर्क करने की बार-बार की कोशिश के बावजूद बात नहीं हो सकी. खबर लिखे जाने तक राज्यपाल सीवी आनंद बोस की तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel