18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्दवान में नई नवेली दुल्हन की हत्या, पति ने शव को बोरे में छिपाया, बाद में गिरफ्तार

west bengal husband arrested for murdered his newly wed wife : नई नवेली दुल्हन की हत्या कर शव को बोरे में भरकर घर के गौशाला में छुपाकर रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना में पुलिस ने दरिंदे पति को गिरफ्तार किया है. घटना पूर्वी जिले के मन्तेश्वर थानांतर्गत काई ग्राम की है. मृतका की पहचान फूलकली खातून (18) के रूप में हुई है. वहीं गिरफ्तार आरोपी का नाम समीरूल मल्लिक उर्फ बाबू है.

पूर्वी बर्दवान (मुकेश तिवारी) – नई नवेली दुल्हन की हत्या कर शव को बोरे में भरकर घर के गौशाला में छुपाकर रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना में पुलिस ने दरिंदे पति को गिरफ्तार किया है. घटना पूर्वी जिले के मन्तेश्वर थानांतर्गत काई ग्राम की है. मृतका की पहचान फूलकली खातून (18) के रूप में हुई है. वहीं गिरफ्तार आरोपी का नाम समीरूल मल्लिक उर्फ बाबू है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब तीन महीने पहले फूलकली की शादी समीरूल से हुई थी. शुक्रवार की सुबह गौशाला से बोरे में बंद फूलकली का सड़ा- गला शव बरामद किया गया. घटना में फूलकली के पति समीरूल को गिरफ्तार किया गया है. शुरुआती पूछताछ में समीरूल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पारिवारिक विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Also Read: रोजवैली चिटफंड मामले में बड़ी कार्रवाई, 304 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की जब्त

इसके साथ ही मृतका के मायके के लोगों को भी सूचित कर दिया गया है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है, पिछले 2-3 दिनों से इलाके में दुर्गंध आ रही थी. पहले तो लगा किसी जानवर की मौत हो गयी है और उसके शव से दुर्गंध आ रही हैं. मगर, काफी छानबीन के बाद भी किसी जानवर का शव नहीं मिला. इसके बाद दुर्गंध आने वाली जगह की खोज की गयी तो वह जगह बाबू का गौशाला था.

गौशाला में जाकर देखा तो एक बोरे से दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बोरे से फूलकली का शव बरामद किया. हालांकि घटना को लेकर गुस्साये गांव के लोगों ने बाबू के घर पर तोड़फोड़ की कोशिश की लेकिन पुलिस की मौजूदगी से स्थिति को तुरंत काबू कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

Also Read: चुनाव बाद भी बीरभूम में हिंसा जारी, बम बांधने के दौरान विस्फोट, व्यक्ति का हाथ उड़ा

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel