खड़गपुर. कोतवाली थाना के मेदिनीपुर शहर में स्थित मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के ओल्ड ब्वॉयज छात्रावास के कीचन में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. खबर पाकर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग को काबू में किया. इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, छात्रावास के कीचन में भोजन बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में रिसाव से अचानक आग लग गयी. घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी. जानकारी पाकर एक दमकल इंजन के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग को काबू में किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है