24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

West Bengal: कोलकाता में गंगा के तट पर कब्जा, बालू खनन से चोरी का लोहा रखने तक का चल रहा कारोबार

West Bengal News: जब केपीटी ने अवैध निर्माण को तोड़ा, तो पता चला कि टिन शेड की आड़ में पक्का निर्माण भी हो रहा था. इस मामले की शिकायत करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता सुनील राय का आरोप है कि पोर्ट ट्रस्ट के निचले स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत से ये सब हो रहा है.

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में वार्फ लाइसेंस की आड़ में गंगा नदी के तट पर बालू खनन से लेकर चोरी का लोहा रखने तक का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन विनीत कुमार और तत्कालीन जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया को गंगा तट पर कब्जा के संबंध में शिकायती चिट्ठी लिखे जाने और प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) में इसकी रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद केपीटी हरकत में आया और कुछ कार्रवाई की.

हालांकि, काशीपुर इलाके के स्ट्रैंड बैंक रोड स्थित एक-दो टिन के शेड को तोड़ने और हटाने की यह कार्रवाई सांकेतिक ही थी. जब केपीटी ने अवैध निर्माण को तोड़ा, तो पता चला कि टिन शेड की आड़ में पक्का निर्माण भी हो रहा था. इस मामले की शिकायत करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता सुनील राय का आरोप है कि पोर्ट ट्रस्ट के निचले स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत से ये सब हो रहा है.

शिकायतकर्ता को मिल रही है धमकी

श्री राय ने प्रभात खबर को बताया कि जब से केपीटी ने कार्रवाई शुरू की है, उन्हें इलाके में सक्रिय भू-माफिया धमकी दे रहे हैं. अपनी शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि केपीटी ने एक-दो अवैध निर्माण को तोड़ा है, लेकिन जब तक गंगा किनारे के सभी गैरकानूनी निर्माण को नहीं तोड़ा जायेगा, तब तक गंगा को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त नहीं कराया जा सकेगा.

Also Read: कोलकाता में गंगा के तट का हो रहा अतिक्रमण, पोर्ट ट्रस्ट और जहाजरानी मंत्रालय तक पहुंचा मामला

काशीपुर-बेलगछिया भाजपा के संयोजक सुनील राय ने कहा कि भू-माफिया जमीन कब्जा करने के लिए सबसे पहले वार्फ लाइसेंस लेते हैं. जगह को पहले टिन से घेर लेते हैं. बाद में उसके पीछे पक्का निर्माण शुरू कर देते हैं. दूसरी तरफ, टिन के शेड को किराये पर दे दिया जाता है. लोहा चोर इसे अपना गोदाम बना लेते हैं और चोरी का लोहा यहां रखते हैं. गंगा के किनारे अवैध रूप से बालू खनन का भी खेल खूब हो रहा है.

भू-माफिया के खेल से पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन भी हैरान

कोलकाता से हुगली और दक्षिण 24 परगना तक भू-माफिया के चल रहे इस खेल के बारे में जानकर पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन विनीत कुमार भी हैरान हैं. उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. इसके बाद विजिलेंस के अधिकारियों ने कई बार इलाके में जाकर जांच की. कुछ निर्माण को तोड़ा भी गया. लेकिन, पूरी कार्रवाई अभी बाकी है. सुनील राय ने कहा है कि यदि गंगा के तट को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त नहीं कराया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.

Also Read: West Bengal News: कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट अब हुगली नदी के नीचे दौड़ायेगा कंटेनर ट्रक, ये है योजना

Posted By: Mithilesh Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें