23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

द्रौपदी मुर्मू के बंगाल दौरे का दूसरा दिन, विश्व भारती दीक्षांत समारोह में होगीं शामिल, जानें पूरा शेड्यूल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज यानी दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. पहले दिन की तरह आज भी राष्ट्रपति कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगीं. आइए जानते हैं आज उनका दिनभर का शेड्यूल कैसा होगा?

बोलपुर, मुकेश तिवारी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानी मंगलवार को विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मौके पर शांति निकेतन आ रही हैं. इस मौके पर पश्चिम बंगाल के गवर्नर सह विश्वविद्यालय के चांसलर सीवी आनंद बोस भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर विश्व भारती शांति निकेतन में तैयारी पूरी कर ली गई है. राष्ट्रपति के आगमन और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे शांति निकेतन में कड़े इंतजाम किए गए हैं.

राष्ट्रपति के सत्कार के लिए सभी व्यवस्थाएं

विश्व भारती सूत्रों के मुताबिक, दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विनय भवन के हेलीपैड पर उतरेंगी. शांति निकेतन के संगीत और कला भवन का परिदर्शन करेंगी. परिसर में भ्रमण के बाद वो दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. विश्व भारती की परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार उनका स्वागत करने के अलावा, विश्व भारती के अधिकारियों ने सत्कार के लिए सभी व्यवस्थाएं की है. उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए रथींद्र गेस्ट हाउस में शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई है.

2022 में उत्तीर्ण छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह

मूल रूप से, 2022 में उत्तीर्ण स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी छात्रों के लिए विश्व भारती विश्वविद्यालय में पारंपरिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है. परंपरा के अनुसार आम्र कुंज के जाहरवेदी में पाठभान की व्यवस्था की गई है. कलाभवन के विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने अल्पना से सजावट की है. जिला पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के सभी उपाय किए हैं. इसलिए जगह-जगह ड्रॉपगेट लगाए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. यहां तक ​​कि राष्ट्रपति के शांति निकेतन में रहने के दौरान भी परिसर में और उसके आसपास लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Also Read: कोलकाता में द्रौपदी मुर्मू के लिए सिविक रिसेप्शन प्रोग्राम, ममता बनर्जी ने दी आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति
राष्ट्रपति के लिए परोसे जाएंगे ये व्यंजन

विनय भवन के हेलीपैड पर उतरने के बाद राष्ट्रपति वहां से वह रथींद्र गेस्ट हाउस जाएंगी. कुछ देर आराम करने के बाद वहीं भोजन करेंगी. भोजन के मेन्यू में चावल, रोटी, सलाद, आलू झुरी चिप्स, मूंग दाल, पाताल डोरमा, भिंडी भापा के साथ चटनी शामिल होगा. साथ ही राष्ट्रपति की पसंद को ध्यान में रखते हुए मशरूम मसाला, मीठा दही, चितरंजन और केसर राजभोग परोसा जाएगा.

सजलरंजन सेन संभाल रहे हैं खानपान का जिम्मा

सजलरंजन सेन लंबे समय से रथींद्र गेस्ट हाउस में खानपान का जिम्मा संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा, वीवीआईपी का विश्व भारती आना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले हमने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और रामनाथ कोविंद के भोजन का भी जिम्मा संभाला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी बेहतरीन स्वाद वाले व्यंजन परोसे जाएंगे.

इन जगहों का भ्रमण करेंगी महामहिम

विश्व भारती के एक पदाधिकारी ने बताया कि दोपहर के भोजन के बाद राष्ट्रपति और राज्यपाल उत्तरायण परिसर जाएंगी. वहां वे उदयन गृह में रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि देंगीं. इसके बाद संगीत भवन के छात्र-छात्राएं लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. कार्यक्रम के अंत में, बिचित्रा संग्रहालय की यात्रा है. रवींद्र भवन से निकलकर वो छातीतला, शांति निकेतन आश्रम और कला भवन परिसर का भी दौरा करेंगी.

Also Read: द्रौपदी मुर्मू का ममता बनर्जी ने किया स्वागत, देशनायक को श्रद्धांजलि देने नेताजी भवन पहुंचीं राष्ट्रपति
आज ही दिल्ली के लिए होंगी रवाना

दोपहर 3 बजे राष्ट्रपति और राज्यपाल दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. हालांकि, बड़ी संख्या में छात्रों को सर्टिफिकेट सौंपना संभव नहीं है. विश्व भारती सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति विश्वविद्यालय के नौ भवनों के प्राचार्यों को प्रमाणपत्र सौंपेगी. दीक्षांत समारोह के बाद वैदिक मंत्रोच्चार, संकल्प वचन, शांति वचन के साथ राष्ट्रपति विनय भवन जायेंगी. वहां से कोलकाता होते हुए वो दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें