19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरामबाग में रेल लाइन के किनारे मिला कोतुलपुर की महिला का शव

रेलवे लाइन के किनारे से एक महिला का शव बरामद हुआ था. सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गयी

हुगली. रेलवे लाइन के किनारे से एक महिला का शव बरामद हुआ था. सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना हुगली के आरामबाग प्रफुल्लचंद्र सेन स्टेशन परिसर से सटे इलाके में हुई. सूचना पाकर आरामबाग पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. उस समय महिला को शिनाख्त नहीं हो पायी थी. देर रात उसकी पहचान कर ली गयी. मृत महिला का नाम जमुना घोष, उम्र 50 वर्ष बताया गया है. घर बांकुड़ा जिले के कोतुलपुर थाने के कमरबेरिया गांव में है. मृतक के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार जमुना घोष मानसिक रूप से विक्षिप्त थीं. रविवार की शाम वह टहलने के लिए घर से बाहर निकली थीं. सोमवार को वह घर नहीं लौटी, परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने कोतुलपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. उसके बाद ही पुलिस ने सूचना दी. जमुना घोष के परिजन आरामबाग स्टेशन आये और जमुना घोष के शव की पहचान की. मालूम हो कि घर में उनके दो बेटे हैं. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आरामबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक महिला के भाई संदीप पात्र ने कहा, ””””मेरी बहन मानसिक रूप से बीमार है.”””” रविवार की शाम वह घर से निकली थीं, एक बाइक सवार से दवा खरीदने के लिए कोतुलपुर चलने को कहा, उसने छोड़ दिया. हमने रात को बहुत खोजा, लेकिन दीदी कहीं नहीं मिलीं. बाद में सूचना मिली कि आरामबाग रेलवे स्टेशन के पास एक शव मिला है. इस तरह कभी घर से बाहर नहीं निकलती थीं. आरामबाग वह कैसे गयीं, समझ नहीं आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें