14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Crime news : अब अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी का अधिकारी बन अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे साइबर अपराधी

अमेरिकन साइबर एजेंसी का अधिकारी बताकर पीड़ित महिला को अपने झांसे में फंसाकर ठगे एक लाख 44 हजार डॉलर. पीड़िता की शिकायत पर एफबीआइ के जरिये लालबाजार के साइबर क्राइम थाने को शिकायत मिली थी.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल के न्यू अलीपुर इलाके में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर अमेरिकन नागरिकों को ठगने के मामले में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अमित गुप्ता (32), पवन श्रीवास्तव (28), अभिषेक प्रसाद (23), स्वयम दे (28), अन्नू रॉय (30), सन्नी रजक (27), उदय कुमार (30) और राकेश कुमार (30) बताये गये हैं. सभी को न्यू अलीपुर इलाके के शाहपुर कॉलोनी में एक गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि जब पुलिस की टीम इन्हें पकड़ने के लिए रेड करने पहुंची तो उस समय भी वे आरोपी अमेरिकन नागरिकों को ठग रहे थे.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किया गया है. इस गिरोह पर एक अमेरिकन महिला से एक लाख 44 हजार डॉलर ठगने का आरोप लगा है.कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शंख शुभ्र चक्रवर्ती ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के बाद अमेरिकन जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) के जरिये कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की थी. शिकायत में बताया गया कि एक गिरोह फर्जी कॉल सेंटर के जरिये पीड़ित महिला को फोन किया. वे खुद को अमेरिकन साइबर एजेंसी का अधिकारी बताकर पीड़िता को अपनी बातों के झांसे में फंसाकर उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को हैक कर लिया. इसके बाद पीड़िता के अकाउंट से 1.44 लाख डॉलर अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया. इधर पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर न्यू अलीपुर इलाके के शाहपुर कॉलोनी में स्थित एक गुप्त ठिकाने से सभी को गिरफ्तार कर लिया. सभी से पूछताछ की जा रही है.

Also Read: WB News : अगले महीने उत्तर बंगाल के दौरे पर जायेंगी ममता बनर्जी,चाय बागान के श्रमिकों से भी मिलेंगी सीएम

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel