कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) द्वारा बीए, एससी सेमेस्टर -3 के परिणाम मंगलवार को वेबसाइट wbresults.nic.in पर घोषित किये गये. कलकत्ता विश्वविद्यालय ने च्वायस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत आयोजित बैचलर्स इन आर्ट्स (बीए) और बैचलर्स इन साइंस (बीएससी) सेमेस्टर-3 ऑनर्स, जनरल, मेजर परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित किये. नतीजों में सभी छात्र उत्तीर्ण रहे. इसमें कॉलेजों को अपने छात्रों की मार्कशीट कलकत्ता यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक विभाग से संग्रहित करनी होगी. कॉलेजों के गैजेट और ग्रेडशीट के वितरण की तिथि विश्वविद्यालय की वेबसाइट और कॉलेज पोर्टल पर पहले ही दे दी गयी है. छात्रों के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर दोपहर तीन बजे अपलोड की गयी. परीक्षार्थियों को अपने परिणाम ऑनलाइन देखने के लिए अपना रोल नंबर और अन्य विवरण देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है