19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ममता की प्रधानमंत्री से अपील, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए राज्य का बकाया भुगतान जल्द करे सरकार

Coronavirus Impact : कोलकाता, मुंबई और दिल्ली एनसीआर में अत्याधुनिक कोरोना टेस्टिंग लैब (Corona Testing Lab) के वर्चुअल उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध कर राज्य का बकाया जल्द दिलाने का आह्वान किया, ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज हो सके. अपने वर्चुुअल संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्घाटन किये जा रहे ऐसे अत्याधुनिक टेस्टिंग लैब राज्य सरकार को भी दिये जायें.

Coronavirus Impact : कोलकाता : कोलकाता, मुंबई और दिल्ली एनसीआर में अत्याधुनिक कोरोना टेस्टिंग लैब (Corona Testing Lab) के वर्चुअल उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध कर राज्य का बकाया जल्द दिलाने का आह्वान किया, ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज हो सके. अपने वर्चुुअल संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्घाटन किये जा रहे ऐसे अत्याधुनिक टेस्टिंग लैब राज्य सरकार को भी दिये जायें.

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में फिलहाल 56 टेस्टिंग लैब है, लेकिन इनमें से 26 छोटे हैं. रोजाना फिलहाल 16 हजार टेस्ट किये जा रहे हैं. 15 अगस्त तक इसे 25 हजार तक ले जाने की योजना है. राज्य की रिकवरी रेट भी 64.9 फीसदी है. गंभीर मरीजों की तादाद केवल 5 फीसदी है. राज्य में चिकित्सा नि:शुल्क हो रही है.

Also Read: West Bengal News: बिधाननगर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में छह कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का बकाया 53 हजार करोड़ रुपये उसे दिये जाये. इसके अलावा जीएसटी कंपेन्सेशन के 4,135 करोड़ रुपये भी उसे अब तक नहीं मिले हैं. एफआरबीएम में बढ़ायी गयी छूट पर लगी शर्तों को मुख्यमंत्री ने वापस लेने का आग्रह किया.

उन्होंने यह भी कहा कि अम्फन से हुए नुकसान के बाद प्रधानमंत्री के आश्वासन और केंद्रीय टीम के दौरे के बाद अब तक अग्रिम सहायता राशि के तौर पर 1000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त और कुछ नहीं मिला है. मुख्यमंत्री ने यूजीसी के हालिया दिशानिर्देश जिसमें विश्वविद्यालयों में अनिवार्य रूप से परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा गया था, उस पर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य के सेफ होम, कोविड क्लब और टेली मेडिसिन सुुविधाओं की भी जानकारी दी. साथ ही आशा कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें