कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे ने बड़े स्तर पर अपनी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है. इसमें हावड़ा स्टेशन से रवाना होने वाली 43 ट्रेनों के प्रस्थान और पहुंचने के समय में परिवर्तन किया है. दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा मिली जानकारी अनुसार नयी समय सारणी 11 जून से कार्यकारी होगी.
हावड़ा स्टेशन से जिन मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया उनमें मुख्य रूप से 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस पहले यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन से शाम 5.40 बजे रवाना होती थी, अब यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन से शाम 5.55 बजे रवाना होगी. 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस पहले हावड़ा स्टेशन से दोपहर 12.50 बजे रवाना होती थी, यह ट्रेन अब हावड़ा स्टेशन से दोपहर 1.05 बजे प्रस्थान करेगी. 18615 हावड़ा-हटे क्रिया योग एक्सप्रेस जो वर्तमान में हावड़ा स्टेशन से रात 9.30 बजे रवाना होती थी, अब यह ट्रेन रात 9.10 बजे रवाना होगी. इसी तरह से 12813 हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस वर्तमान में हावड़ा स्टेशन से रात 9.20 बजे रवाना होती थी, यह ट्रेन अब रात 9.25 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी. 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन से पहले रात 9.55 बजे रवाना होती थी यह ट्रेन अब नये समय सारिणी यानी रात 9.40 बजे रवाना होगी. 12666 कन्याकुमारी – हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से परिवर्तित समय मध्यरात्रि 12.05 बजे रवाना होगी. इसी तरह से 22888 एसएमवीबी-एचडब्ल्यूएच हमसफर एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से पहले शाम 6.30 बजे रवाना होती थी वहीं अब यह ट्रेन परिवर्तित समय शाम 6.45 बजे रवाना होगी. 22863 हावड़ा-एसएमवीबी बैंगलुरु एसी साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा स्टेशन से शाम 6.20 बजे के बजाय परिवर्तित समय शाम 6.30 बजे रवाना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है