31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : सीबीआई अधिकारियों ने संशोधनगार में ‘कालीघाटेर काकू’ समेत तीन आरोपियों से की पूछताछ

WB News : सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में मिले तथ्यों को लेकर सुजय समेत तीनों आरोपियों से संशोधनागार में पूछताछ हो रही है. इस मामले में अयन पर आरोप है कि उसने मामले के अन्य आरोपी व निष्कासित तृणमूल नेता कुंतल के कहने पर संटू को करीब 26 करोड़ रुपये दिये थे.

WB News : पश्चिम बंगाल के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार व शिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारी गिरफ्तार सुजय कृष्ण भद्र (कालीघाटेर काकू), अयन शील और शांतनु बनर्जी से पूछताछ करने के लिए शनिवार को प्रेसीडेंसी संशोधनागार पहुंचे. गत गुरुवार को सीबीआई के अधिकारियों ने निजाम पैलेस स्थित एजेंसी के कार्यालय में कोलकाता के व्यवसायी व तृणमूल कांग्रेस के नेता संतू गांगुली (संटू) से पूछताछ की थी, जो मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ही नहीं, बल्कि अन्य गिरफ्तार आरोपियों कुंतल घोष, शांतनु, अयन और सुजय के भी करीबी माने जाते हैं.

मामला शिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच का

सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में मिले तथ्यों को लेकर सुजय समेत तीनों आरोपियों से संशोधनागार में पूछताछ हो रही है. इस मामले में अयन पर आरोप है कि उसने मामले के अन्य आरोपी व निष्कासित तृणमूल नेता कुंतल के कहने पर संटू को करीब 26 करोड़ रुपये दिये थे. हालांकि, यह अभी जांच का विषय है. करोड़ों रुपये से संबंधित तथ्यों का पता लगाने के लिए ही तीनों से पूछताछ जरूरी था. इस दिन सुबह करीब 11 बजे सीबीआई के पांच अधिकारी कोर्ट के दस्तावेज लेकर प्रेसीडेंसी संशोधनागार पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, जांचकर्ता जेल के अंदर आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कर रहे हैं.

Mamata Banerjee : 44 दिन बाद फिर से घायल हुईं ममता बनर्जी, दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर की सीट पर बैठते समय अचानक लगी चोट

कालीघाटेर काकू’ के वॉयस सैंपल की फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट मिली थी ईडी को

सीबीआई ने गत बुधवार को शिक्षक नियुक्ति घोटाले में सुजय के अलावा अन्य आरोपियों अयन और शांतनु से संशोधनागार में पूछताछ के लिए बैंकशाल कोर्ट स्थित स्पेशल सीबीआई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया. इधर, करीब साढ़े तीन महीने बाद यानी पिछले सप्ताह ही शिक्षक नियुक्ति घोटाले में धनशोधन पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को आरोपी सुजय उर्फ ‘कालीघाटेर काकू’ के वॉयस सैंपल की फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट मिली थी. गत बुधवार को यह रिपोर्ट केंद्रीय जांच एजेंसी ने कलकत्ता हाईकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा की एकल पीठ को सौंपी है. बताया जा रहा है कि जेल में सीबीआई के अधिकारी उक्त मामले को लेकर भी सुजय से जिरह किया है.

Mamata Banerjee : मालदा में बोलीं ममता बनर्जी, कांग्रेस-सीपीएम को न दें एक भी वोट, यह सब भाजपा का खेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें