30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पश्चिम बंगाल: कार ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, 1 अरेस्ट, गाड़ी बरामद, बदमाश बुकिंग कर जा रहे थे कोलकाता

पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह चार युवक बर्दवान रेलवे स्टेशन के बाहर टैक्सी स्टैंड से एक टाटा सूमो भाड़ा कर कोलकाता जाने के लिए निकले थे. तभी चारों बदमाशों ने पंडुआ के पास कार छीनतई करने की कोशिश की. इसके बाद गोली मारकर सड़क पर फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बिहार का रहने वाला है.

बर्दवान/पानागढ़ (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान शहर से एक टाटा सूमो भाड़ा कर कोलकाता जाने के क्रम में बदमाशों ने कार के चालक को गोली मारकर सड़क पर फेंक दिया और कार लेकर फरार हो गए, लेकिन कुछ दूर जाने पर ही पुलिस की नाका चेकिंग को देख बदमाश कार छोड़कर भागने लगे, तभी पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना मंगलवार सुबह पौने आठ बजे के करीब हुगली जिले के पंडुआ में बर्दवान आरामबाग स्थित जीटी रोड पर घटी. बर्दवान निवासी मृतक कार चालक का नाम पुलिस ने उदय भानू विश्वास बताया है. घटना के बाद पांडुआ और बर्दवान जिला पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

बिहार का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बिहार का रहने वाला है. तीन और आरोपियों की तलाश शुरू हो गयी है. इधर, शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह चार युवक बर्दवान रेलवे स्टेशन के बाहर टैक्सी स्टैंड से एक टाटा सूमो भाड़ा कर कोलकाता जाने के लिए निकले थे. तभी चारों बदमाशों ने पंडुआ के पास कार छीनतई करने की कोशिश की. इस बीच कार के चालक द्वारा हाथापाई किए जाने पर बदमाशों ने जीटी रोड के पास ही कार चालक उदय भानु विश्वास को गोली मार कर उसे लहूलुहान अवस्था में सड़क के किनारे फेंक दिया और कार लेकर भाग गए. स्थानीय लोगों ने गोली की आवाज सुनी और मृतक को सड़क पर लहूलुहान अवस्था में देख तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर उस व्यक्ति को पांडुआ ग्रामीण अस्पताल ले गयी, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: सीबीआई ने गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल के अटेंडेंट का बैंक अकाउंट किया फ्रीज

पुलिस ने दिखाई तत्परता

वारदात के बाद पुलिस ने तत्काल इस रूट के सभी थाने को इसकी सूचना दे दी और नाका चेकिंग लगा दिया. भागते समय एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कार को भी जब्त कर लिया गया है. इस कार के नंबर की जांच करने के बाद यह खुलासा हुआ कि ये कार भाड़ा पर आज सुबह ही चार लोग लेकर कोलकाता जा रहे थे. मृतक उदय भानु विश्वास के घर के लोगों को सूचना दी गयी है. इस घटना को लेकर बर्दवान पुलिस हुगली पुलिस से संपर्क साध कर मामले की तहकीकात में जुट गयी है. बर्दवान पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए बर्दवान रेलवे स्टेशन और टैक्सी स्टैंड के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाला जा रहा है. मृतक उदय भानु विश्वास बर्दवान सदर थाना के कालना गेट इलाके के सुकांत पल्ली का रहने वाला था. इस घटना के बाद बर्दवान टैक्सी स्टैंड के वाहन चालकों में दहशत फैल गयी है. स्टैंड के लोगों से पता चला कि तीन हजार चार सौ रुपए में चार लोगों ने भाड़ा कर टाटा सूमो से बंडेल जाने के लिए निकले थे, लेकिन बीच रास्ते में ही पांडुआ के पास शूटआउट कर वाहन छीनतई कर वे लोग भाग गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें