38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : बंगाल के शिक्षा मंत्री ने केंद्र पर सर्व शिक्षा मिशन की किस्त न जारी करने का लगाया आरोप

WB News : ब्रत्य बसु ने कहा ,एक योजना की निधि जारी करने को एक अलग योजना से जोड़ना पूरी तरह अनैतिक और गैरकानूनी है. बसु ने यह भी पूछा कि किसी योजना का नाम ‘पीएम श्री’ क्यों होना चाहिए जब राज्य उसका 40 फीसदी खर्च उठा रहा है.

WB News : पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु (Bratya basu) ने आरोप लगाया कि केंद्र ने राज्य के लिए सर्व शिक्षा मिशन की तीसरी किस्त जारी नहीं की है.बसु ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि केंद्र ने अभी तक धनराशि नहीं भेजी है क्योंकि पश्चिम बंगाल ने प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया पर केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वित्त मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के आंतरिक वित्त प्रभाग ने एसएसएम के लिए पश्चिम बंगाल के वास्ते तीसरी किस्त जारी करने का मंजूरी दे दी है. फिर भी, हमारे राज्य को निधि जारी नहीं की गयी है.

किसी योजना का नाम ‘पीएम श्री’ क्यों होना चाहिए : ब्रत्य बसु

ब्रत्य बसु ने कहा ,अघोषित कारण यह है कि हमने पीएम श्री पर भारत सरकार के साथ समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. एक योजना की निधि जारी करने को एक अलग योजना से जोड़ना पूरी तरह अनैतिक और गैरकानूनी है. बसु ने यह भी पूछा कि किसी योजना का नाम ‘पीएम श्री’ क्यों होना चाहिए जब राज्य उसका 40 फीसदी खर्च उठा रहा है. उन्होंने कहा कि यह तुच्छ राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है.बसु ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने पहले कभी इतने बदले की कार्रवाई से काम करने वाली केंद्र सरकार नहीं देखी. हमारे हक का पैसा जारी करने की आधिकारिक घोषणा के बाद अब वह इसे रोक रहे हैं. क्या वे छात्र समुदाय के हित को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं? एसएसएम प्री-स्कूल से लेकर 12वीं कक्षा तक की स्कूली शिक्षा के लिए एक एकीकृत योजना है.गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री ने भाजपा पर कटाक्ष भी किया है.

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान पर दिलीप घोष ने जताया खेद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें