Lok Sabha Election 2024 : पुरुलिया में 5 ईवीएम पर बीजेपी का टैग, आयोग ने मांगी पूरी रिपोर्ट

Lok Sabha Election 2024 : तृणमूल के एक्स हैंडल से ट्वीट किया है कि, ममता बनर्जी ने बार-बार बताया है कि कैसे बीजेपी ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल कर वोट लूटती है. आज मतदान के दिन बांकुड़ा लोकसभा के रुघुनाथपुर में बीजेपी टैग वाली 5 ईवीएम मशीनें मिलीं. चुनाव आयोग को तुरंत इस मामले पर गौर करना चाहिए.
Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच शनिवार को छठे चरण का चुनाव शुरू हो गया है.राज्य में आठ लोकसभा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा. वहीं, मतदान शुरू होने से पहले बांकुड़ा लोकसभा के रुघुनाथपुर विधानसभा के पांच बूथों पर बीजेपी टैग वाली ईवीएम मशीन (EVM Machine) मिलीं है. जिसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप -प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. मामला संज्ञान में आते ही चुनाव आयोग ने पूरी रिपोर्ट तलब की है.
तृणमूल का आरोप बीजेपी एजेंटों ने ‘मॉक पोल’ के दौरान किया ऐसा काम
रघुनाथपुर विधानसभा पुरुलिया जिले के अंतर्गत आती है लेकिन बांकुड़ा लोकसभा का हिस्सा है. इस विधानसभा के नितुरिया थाना क्षेत्र के भामुरिया ग्राम पंचायत के पांच बूथ संख्या 56, 58, 60, 61, 62 पर बीजेपी टैग वाली ईवीएम मिलीं. तृणमूल का आरोप है कि बीजेपी एजेंटों ने ‘मॉक पोल’ के दौरान ऐसा किया. हालांकि, बीजेपी इस मुद्दे पर ध्यान देने को तैयार नहीं है.
बीजेपी ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल कर लूटती है वोट : तृणमूल
बांकुड़ लोकसभा से तृणमूल उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती ने कहा, ‘मामला मेरे संज्ञान में आया है. मैं इस मामले पर आयोग का ध्यान आकर्षित कर रहा हूं. स्थानीय भाजपा नेता विवेक रंगा ने कहा, मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ है. हालांकि, तृणमूल बांकुड़ा और पुरुलिया दोनों सीटें हार जाएगी. इसलिए वे दिन भर ऐसे आरोप लगाते रहेंगे. घटना के बाद तृणमूल के एक्स हैंडल से ट्वीट किया है कि, ममता बनर्जी ने बार-बार बताया है कि कैसे बीजेपी ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल कर वोट लूटती है. आज मतदान के दिन बांकुड़ा लोकसभा के रुघुनाथपुर में बीजेपी टैग वाली 5 ईवीएम मशीनें मिलीं. चुनाव आयोग को तुरंत इस मामले पर गौर करना चाहिए.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




