9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast : बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी

मछुआरों को समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गयी है. उत्तर बंगाल में गुरुवार को भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है. कोलकाता में भारी बारिश की संभावना से मौसम विभाग ने इंकार किया है.

उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण अगले दो दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश (Rain) की चेतावनी दी गयी है. अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में इसके साथ ही पश्चिमी चक्रवात सक्रिय है. निम्न दबाव के कारण कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश हुई. बारिश शुक्रवार तक जारी रहेगी.

कल तक जारी रहेगी बारिश

कहीं-कहीं मध्यम बारिश तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. दक्षिण व उत्तर बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की सतर्कता जारी की गयी है. मछुआरों को समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गयी है. उत्तर बंगाल में गुरुवार को भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है. कोलकाता में भारी बारिश की संभावना से मौसम विभाग ने इंकार किया है. हालांकि इसके बावजूद सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है.

Also Read: मैड्रिड में ममता बनर्जी ने बंगाल फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ला लीगा से किया समझौता
राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी 

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी. राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. गुरुवार को लगभग पूरे दिन कोलकाता सहित दक्षिणी जिलों में बारिश होने की संभावना है. तट के पास उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर और पश्चिम मिदनापुर के अलावा, हावड़ा, हुगली, पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नादिया, पूर्वी बर्दवान और पश्चिम बर्दवान जिलों के में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Also Read: ममता ने बार्सिलोना में किया दावा : देश का अगला औद्योगिक गंतव्य होगा बंगाल, पूरे विश्व के लिए बनेगा गेमचेंजर
पूरे दिन छाये रहेंगे बादल

गुरुवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस था.कोलकाता में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. पूरे दिन बादल छाये रहेंगे. दो से तीन दिन बारिश की संभावना है. अब तक पिछले 24 घंटे में 24.8 मिमी बारिश हुई है. अधिकतम एवं न्यूनतम सापेक्षिक आर्द्रता क्रमशः 98 प्रतिशत एवं 86 प्रतिशत है.

Also Read: बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात हुआ कमजोर, फिर भी छठ पूजा की तैयारी से पहले जाने लें मौसम का हाल

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel