पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बनारस के तर्ज पर देव दीपावली का आयोजन किया जा रहा है. कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) सूत्रों के मुताबिक सरकारी पहल के तहत बाजे कदमतला घाट पर 25 और 26 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी. महोत्सव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया जायेगा. निमंत्रण पत्र कलकत्ता नगर निगम द्वारा नबन्ना को भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री अपनी सुविधानुसार दिवाली उत्सव में शामिल हो सकें, इसके लिए भी प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. घाटों पर कार्य भी शुरू हो गई है. गंगा घाट को करीब 10 हजार दीपों से सजाया जाएगा. देव दीपावली पर्व के अवसर पर कार्तिक पूर्णिमा पर वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर सहित दशाश्वमेध घाट अतिरिक्त आकर्षक हो जाता है. यह त्योहार सैकड़ों दीपक जलाकर मनाया जाता है, जिसे देखने के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से कई लोग वाराणसी आते हैं.
बाजे कदमतला घाट पर हर दिन होती है गंगा आरती
बाजे कदमतला घाट पर हर दिन गंगा आरती होती है इस वर्ष मुख्यमंत्री ने गंगा आरती की शुरूआत की थी. कोलकाता नगर निगम ने इस गंगा आरती के आयोजन की जिम्मेदारी 'देबोत्तार जयचंडी ठकुरानी ट्रस्ट' को दी है. देव दिवाली उत्सव के आयोजन की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है. उन्होंने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि, कोलकाता नगर निगम की ओर से इस देव दिपावली के आयोजन को कई लोग राजनीतिक कनेक्शन भी देख रहे हैं.
सुरक्षा व लाइटिंग की भी रहेगी विशेष व्यवस्था
देव दीपावली के दौरान लाइटिंग की भी व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कोलकाता नगर निगम कोलकाता पुलिस की मदद लेगा, ताकि आरती के दौरान किसी तरह की समस्या न आये. गंगा आरती के दौरान निगम कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा, ताकि घाटों पर सफाई को लेकर विशेष व्यवस्था की जा सकें.
हावड़ा में सालों से होती है गंगा आरती
हावड़ा के रामकृष्णपुर घाट पर कई सालों से रोजाना शाम को गंगा आरती का आयोजन होता है. यह गंगा आरती हर रोज के अलावा विशेष अनुष्ठानों में भव्य तरीके से की जाती है. यहां बनारस के पंडितों द्वारा आरती की जाती है. इसे देखने के लिए हावड़ा में कोलकाता, हुगली व हावड़ा के आसपास के लोग जमा होते है.