20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पश्चिम बंगाल के मंत्री बाबुल सुप्रियो के सीने में उठा दर्द, अस्पताल में भर्ती, हॉस्पिटल ने जारी किया बुलेटिन

ममता बनर्जी सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो की तबीयत बिगड़ गयी है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कोलकाता के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि बाबुल सुप्रियो ने सीने में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो की तबीयत बिगड़ गयी है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कोलकाता के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि बाबुल सुप्रियो ने सीने में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. थोड़ी देर पहले वुडलैंड्स हॉस्पिटल ने बाबुल की सेहत को लेकर एक बुलेटिन जारी किया है.

सीने में दर्द के बाद अस्पताल लाये गये बाबुल सुप्रियो

वुडलैंड्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल लिमिटेड ने देर शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पश्चिम बंगाल के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो को 13 फरवरी 2023 को सीने में दर्द और पसीने के बाद अस्पताल लाया गया था. डॉ सप्तर्षि बसु (फिजिशियन) और डॉ सरोज मंडल (कार्डियोलॉजिस्ट) की देखरेख में उनका इलाज शुरू हुआ.

वुडलैंड्स हॉस्पिटल में बाबुल सुप्रियो की हुई एंजियोग्राफी

बाबुल सुप्रियो का ईसीजी किया गया. इसमें कुछ बदलाव दिखे, लेकिन इकोकार्डियोग्राफी में चीजें सामान्य थीं. उन्हें कोरोनरी एंजियोग्राफी की सलाह दी गयी. तत्काल उनकी एंजियोग्राफी की गयी, जिससे मालूम हुआ कि उन्हें माइनर कोरोनरी आर्टरी डिजीज है. अस्पताल की ओर से बताया गया है कि कार्डियक इंटरवेंशन की कोई जरूरत नहीं है. दवा से उनका इलाज किया जायेगा. आज ही उन्हें रिहा कर दिया जायेगा.

Also Read: बंगाल के मतुआ विधायकों ने छोड़ा भाजपा का व्हाट्सऐप ग्रुप, बाबुल सुप्रियो ने किया पार्टी छोड़ने का दावा
कल से ही बाबुल को हो रहा था सीने में दर्द

वुडलैंड्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ रुपाली बसु ने बताया कि एक दिन पहले से बाबुल सुप्रियो को सीने में दर्द की शिकायत थी. साथ ही उन्हें पसीना भी आ रहा था. बाबुल सुप्रियो ने तत्काल अस्पताल जाने का निर्णय लिया, जो बिल्कुल सही फैसला था. डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और अब जल्द ही उन्हें रिहा कर दिया जायेगा.

बॉलीवुड छोड़कर राजनीति में बाबुल ने दिखाया दम

उल्लेखनीय है कि बंगाल की राजनीति में अपना दम-खम दिखाने वाले बाबुल सुप्रियो बैंकर से बॉलीवुड सिंगर बने थे. अचानक उन्होंने बॉलीवुड छोड़कर वर्ष 2014 में भाजपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत गये. वर्ष 2019 में भी उन्होंने आसनसोल लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. लगातार दो बार नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मंत्री बने. बाद में मंत्री पद से हटाये जाने के बाद उन्होंने तृणमूल का दामन थाम लिया और ममता बनर्जी ने उन्हें अपनी कैबिनेट में जगह दी.

Also Read: बंगाल उपचुनाव के लिए TMC ने कसी कमर, शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो को बनाया उम्मीदवार

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें