– तृणमूल पर लगा है घटना का आरोप
बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा के समर्थन में लिखी दीवार पर रंग डालने का विरोध करने पर भाजपा समर्थकों पर हमला किया गया. आरोप है कि तृणमूल समर्थित बदमाशों हमला किया है. हालांकि, तृणमूल ने आरोपों से इनकार किया है. घायलों में कालिदास बाछार नामक एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. उसे बशीरहाट महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मटिया थानांतर्गत हरिडांगा इलाके में भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा के समर्थन में एक दीवार लिखी हुई थी. सोमवार को अचानक कुछ लोगों ने आकर उस पर रंग उड़ेल दिया. आरोप है कि जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनलोगों को पकड़ा, तो विवाद शुरू हो गया. इसके बाद भाजपा समर्थकों पर हमला कर दिया. खबर पाकर मौके पर राजेंद्रपुर पंचायत प्रधान समीर बाछार पहुंचे. आरोप है कि उन्होंने भी भाजपा समर्थकों पर हमला किया. इधर, भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा सोमवार को घायल भाजपा कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंची और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि तृणमूल डर गयी है, जिस कारण वह हिंसा की राजनीतिक कर रही है.
वहीं, स्थानीय तृणमूल नेता कौशिक दत्ता ने कहा कि भाजपा के लोगों ने खुद ही उस दीवार पर रंग डाला है और तृणमूल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इस घटना में तृणमूल का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं है. भाजपा चुनाव से पहले माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है