रानीगंज. बल्लभपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत बख्तारनगर इलाके में 27 वर्षीय अमित बाउरी की कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई के बाद मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया. बताया गया कि ग्राम के एक व्यक्ति के शवदाह के दौरान की गयी एक टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोसियों ने लोहे की रॉड से अमित की पिटाई की. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया है, लेकिन रविवार को माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा.
विवाद से हिंसा तक की घटनाक्रम की कड़ी
यह घटना गुरुवार दोपहर की है. अमित बाउरी, जो बख्तारनगर के महंत कुली इलाके का निवासी था, सोंटन बाउरी के घर श्राद्ध समारोह में शामिल होने पहुंचा था. स्थानीय लोगों के अनुसार, वहां उसका अपने पड़ोसी कमल बाउरी से विवाद हो गया. विवाद की वजह यह थी कि अमित ने कथित तौर पर पूछा था कि जब अंतिम संस्कार के समय नहीं आये, तो भोज कैसे हो रहा है.इसके बाद कमल बाउरी ने अपने चचेरे भाइयों, परिमल बाउरी और बिमल बाउरी को इसकी जानकारी दी. आरोप है कि दोनों भाइयों ने हनुमान मंदिर में सो रहे अमित बाउरी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जब अमित की पत्नी को जानकारी मिली और वह बचाने पहुंचीं, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी.
पुलिस की कार्रवाई
रविवार तक इलाके में भारी तनाव बना रहा. किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल, कॉम्बैट फोर्स और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया. बाउरी समुदाय के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने मुख्य आरोपी परिमल बाउरी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. शनिवार रात को दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया.
अमित की बहन ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उनके भाई की शादी हो चुकी थी और उसका एक छोटा बच्चा भी है. उसने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.फिलहाल पुलिस की विशेष टीम इलाके में तैनात है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
इलाज और मौत के बाद भड़का गुस्सा
गंभीर रूप से घायल अमित को रानीगंज थाने लाया गया, जहां से उसे रानीगंज ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. इलाज के बाद रात को घर लाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर शनिवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां दोपहर में उसकी मौत हो गयी.मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपियों के परिवारों पर हमला किया. पुलिस के रोकने पर झड़प हो गयी, जिसमें दो पुलिस अधिकारी और एक दरोगा भी मामूली रूप से घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है