रानीगंज. रानीगंज के एगरा ग्राम पंचायत के एगरा मंडलपाड़ा में पिछले छह दिनों से नल सूखे पड़े हैं, जिससे स्थानीय लोगो को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लोक स्वास्थ्य तकनीकी विभाग(पीएचई) इस पंचायत क्षेत्र में दामोदर नदी से जलापूर्ति करता है. पहले, पानी हर दूसरे दिन या सप्ताह में तीन दिन आता था, लेकिन अब छह दिनों से नल सूखे पड़े हैं. स्थानीय लोगों अंशुमान मोदक, सुदीप दास व अमर मंडल ने बताया कि मंडलपाड़ा में 300 से अधिक परिवार रहते हैं और लगभग हर घर में नल हैं. गर्मियों की शुरुआत के साथ ही नल सूख गए हैं, जिससे निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वे स्नान और अन्य घरेलू कार्यों के लिए पास के तालाब के पानी का उपयोग करने के लिए मजबूर हैं. पीने के पानी के लिए, उन्हें दो किलोमीटर दूर से साइकिल या मोटरसाइकिल पर पानी लाना पड़ता है, या फिर पानी खरीदना पड़ता है. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि दूर से पानी लाने में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि पानी के स्रोत पर बहुत भीड़ होती है और पानी इकट्ठा करने के लिए उन्हें लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है.उन्होंने पंचायत प्रधान से इस समस्या का समाधान करने के लिए कई बार अनुरोध किया है. इस क्षेत्र के पंचायत सदस्य और भाजपा नेता बादशाह चटर्जी ने कहा कि क्षेत्र में एक खुली खदान है, जिसके कारण सर्दियों के मध्य से ही जल स्तर गिरने लगता है और गर्मियों की शुरुआत में अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच जाता है. उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग ने हर घर तक पाइप तो बिछा दिए हैं, लेकिन पानी के कनेक्शन नहीं दिए गए हैं.उन्होंने पंचायत और जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग से जल्द से जल्द हर घर में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. तृणमूल कांग्रेस द्वारा संचालित ग्राम पंचायत की मुखिया ममता मंडल ने जल संकट की शिकायतों को स्वीकार किया और जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग से तत्काल उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत जल्द ही टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति करेगी. जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग के सहायक अभियंता सुब्रत रॉय ने बताया कि क्षेत्र में कई अवैध कनेक्शन हैं और पाइप टूटने के बाद पंपों की मदद से पानी निकाला जाता है, जिससे ऊंचे स्थानों पर रहने वाले निवासियों को परेशानी होती है. उन्होंने पंचायत अधिकारियों से अवैध कनेक्शन काटने में सहयोग करने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि सामान्य जल आपूर्ति बनाए रखने के लिए काम चल रहा है और हर घर में पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

