26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य के विभिन्न जिलों में लंबे समय से कर रहा था हथियारों की आपूर्ति, किया खुलासा

चिंताजनक. हथियारों के सौदागर लड्डू से मिली जानकारी के बाद एसटीएफ अधिकारी हैं हैरान

राज्य के विभिन्न जिलों में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार और कारतूस के तस्करी में है सक्रिय

जांच में हुआ खुलासा लड्डू अंतरराज्यीय संगठित अपराध सिंडिकेट का करता है संचालन, पैसे के बदले अपने ग्राहकों को पहुंचाता था हथियार

आसनसोल. अवैध हथियारों का कुख्यात सौदागर मोहम्मद फिरदौस आलम (40) उर्फ लड्डू से मिली जानकारी के बाद पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) टीम के अधिकारी हैरान हैं. पूछताछ में उसने एसटीएफ अधिकारियों को बताया कि वह अवैध हथियारों की तस्करी का धंधा चलाता है और लंबे समय से हथियारों के कारोबार से जुड़ा हुआ है. पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस की आपूर्ति की है. वह एक अंतरराज्यीय संगठित अपराध गिरोह का हिस्सा है जो पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार और कारतूस की तस्करी में सक्रिय है और संगठित रूप से सिंडिकेट चला रहा है. वह अपने ग्राहकों को पैसे के बदले हर प्रकार का आग्नेयास्त्र और गोली पहुंचाता है. लड्डू से मिली जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम उसके ग्राहकों की सूची बनाने के साथ उन्हें दबोचने की रणनीति पर कार्य शुरू कर दिया है. लड्डू फिलहाल 14 दिनों की पुलिस रिमांड में एसटीएफ के पास है. इन 14 दिनों में एसटीएफ को उससे विभिन्न जानकारी मिलने की संभावना है.

गौरतलब है एसटीएफ की टीम में 30 मई की मध्यरात्रि में आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के जुबली मोड़ के निकट एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से दो नौ एमएम का पिस्तौल और उसके दो मैगजीन, सात एमएम के दो पिस्तौल और उसके चार मैगजीन, पांच सिंगल शॉर्ट पाइपगन, नौ एमएम के चार और 7.65 एमएम के 10 यानी कुल 14 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह मुंगेर (बिहार) जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर वर्धा गांव का निवासी मोहम्मद फरदौस आलम उर्फ लड्डू है. एसटीएफ के अवर निरीक्षक सौमाल्य आइच की शिकायत पर आसनसोल नॉर्थ थाने में कांड संख्या 241/25 में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1ए)/25(1बी)(ए)/25(1ए)/25(1एए)/25(6)/25(8) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. उसे आसनसोल अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है. इस दौरान एसटीएफ को उससे काफी जानकारियां मिलीं हैं.

कैसे पकड़ा गया कुख्यात लड्डू

गौरतलब है कि राज्य एसटीएफ टीम के अधिकारी अवर निरीक्षक सौमाल्या आइच को शुक्रवार (30 मई) अपराह्न 4:05 बजे सूचना मिली कि अवैध हथियारों का कुख्यात कारोबारी मुंगेर का मोहम्मद फिरदौस आलम उर्फ लड्डू आसनसोल इलाके में हथियारों की सप्लाई करने के लिए आ रहा है. सूचना के आधार एसटीएफ की एक टीम उसे पकड़ने के लिए निकल पड़ी. रात पौने बारह बजे टीम आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी इलाके में पहुंची. यहां टीम ने अपने सोर्स से संपर्क किया. सोर्स ने बताया कि टार्गेट जल्द पहुंचेगा. थोड़ी देर बाद सोर्स ने आया और कहा कि टार्गेट कुछ समय बाद आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र में आसनसोल-गौरांडी रोड पर पालशडीहा के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास बस से उतरेगा और उसके लोग उसे ले जायेंगे. इस सूचना पर एसटीएफ की टीम अपने सोर्स के साथ एचपी पेट्रोल पंप के निकट आकर खड़ी हो गयी और अपने वाहन को सुरक्षित दूरी पर रख दिया. कुछ देर बाद एक व्यक्ति बस से उतरा जिसके माथे पर एक बैग था. सोर्स ने बताया कि टारगेट वही है. कुछ देर तक उसके साथियों के आने का इंतजार किया गया. जब 15 मिनट तक कोई नहीं आया तो उसे घेर लिया गया और जांच के क्रम में उसके पास से भारी हथियार और कारतूस बरामद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel