10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भर्ती घोटाले से ध्यान बंटाने को हो रही हिंसा

यह आरोप आसनसोल दक्षिण मंडल-दो की अेार से निकाली गयी विरोध रैली के दौरान भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहीं.

आसनसोल. राज्य में एसएससी के जरिये शिक्षक भर्ती घोटाले से ध्यान बंटाने के लिए मुर्शिदाबाद और अन्य हिस्सों में रह-रह कर हिंसा भड़कायी जा रही है. यह आरोप आसनसोल दक्षिण मंडल-दो की अेार से निकाली गयी विरोध रैली के दौरान भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहीं. रैली रामबांध यंग मेंस क्लब से निकल कर, पुरानाहाट, स्टेशन रोड, त्रिवेणी मोड़ होते हुए बस स्टैंड पहुंचक सभा में तब्दील हो गयी. आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 26000 शिक्षकों की आवाज को दबाने के लिए मुर्शिदाबाद में दंगा भड़काया. जिसके खिलाफ में प्रतिवाद रैली निकाली गयी. वही आसनसोल दक्षिण मंडल दो अध्यक्ष रामानंद साह ने बताया कि शिक्षक घोटाला के खिलाफ नौकरी गवाने वाले शिक्षकों की आवाज को दबाने के लिये मुर्शिदाबाद तथा राज्य के विभिन्न हिस्सों में समुदायिक दंगों को भड़काया गया है. भाजपा इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके विरोध में लगातार आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर सोमनाथ मंडल, भाजपा प्रदेश कमेटी नेता पवन सिंह, ब्रिजेश वर्मा, प्रबीर मित्रा, कृष्णा वर्मा, राजू सिंह, अजय गुप्ता, टीना वनिक, अभिजीत राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel