27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक बार फिर तृणमूल के हिंदी प्रकोष्ठ स्टीकर लगे वाहन ने स्कूटी चालक को मारी टक्कर

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सेनरेल ब्रिज के पास कार को पकड़ लिया.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा, कार में की गयी तोड़फोड़आसनसोल. रविवार की दोपहर जुबली मोड़ इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मारी और भागने की कोशिश की. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सेनरेल ब्रिज के पास कार को पकड़ लिया. उक्त कार पर तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ, पुरुलिया लिखा हुआ स्टिकर लगा था, जिसे देखकर लोगों का आक्रोश और बढ़ गया.

स्थानीय लोगों का गुस्सा और पुलिस कार्रवाई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार ने जोरदार टक्कर मारी और तेजी से भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय युवकों ने उसका पीछा कर रोक लिया. इसके बाद भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ की. ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने की कोशिश की गयी लेकिन सफलता नहीं मिली.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह गाड़ी पहले भी कुमारपुर इलाके में सड़क दुर्घटना में शामिल रही थी, लेकिन राजनीतिक स्टिकर होने के कारण उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बार वे सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और सत्ता के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं करेंगे. आसनसोल उत्तर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रित की. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर जांच शुरू कर दी है. गाड़ी के पंजीयन नंबर से मालिक की पहचान की जा रही है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ का स्टिकर असली है या केवल धमकाने के लिए लगाया गया था.

तनावपूर्ण माहौल, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पहचान के नाम पर कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. यह घटना केवल सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि सत्ता संरक्षण में कानून उल्लंघन का प्रतीक है. जनता अब सत्तापक्ष के इस दंभ को बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जो अब पूरे क्षेत्र की सामूहिक आवाज बन चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel