10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चांदमारी रेल कॉलोनी के एक घर में दो बहनों से मारपीट, इज्जत पर भी आंच

घटना के बाद पीड़ित परिवार की शिकायत पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

आसनसोल. आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के चांदमारी रेलवे कॉलोनी, बालबोधन स्कूल इलाके स्थित एक आवास में पांच बदमाशों ने घुस कर तांडव मचाया. घर में अकेली दो बहनों पर अत्याचार किया, उनकी इज्जत से खेलने की भी कोशिश की. घटना के बाद पीड़ित परिवार की शिकायत पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पीड़िता ने आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के रेलपार न्यूकॉलोनी इलाके के निवासी इस्तियाक खान, जाफरान खान, इरफान खान, खान इजहार और इशाक अहमद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है. इसके आधार पर आसनसोल नॉर्थ थाने में बीएनएस की धारा 329(4)/115(2)/76/79/ 324(4)/351(2)/3(5)/64(1)/62 के तहत गैरजमानती धाराओं में मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने शनिवार को पीड़िता की मेडिकल जांच करवायी. सूत्रों के अनुसार किसी आपसी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आसनस ल नॉर्थ थाना क्षेत्र में दो बहनों के साथ निर्मम अत्यचार की जो शिकायत दर्ज हुई है वह मानवता को शर्मशार कर दी है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 17 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे वह अपनी चचेरी बहन के साथ घर पर थी. घर में और कोई नहीं था. अचानक से उक्त पांच आरोपी घर मे जबरन दाखिल हुए और सामानों को फेंकने लगे. जिसका विरोध करने पर इस्तियाक खान ने चचेरी बहन का बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया. जाफरान खान और इरफान खान की मदद से उसपर नियंत्रण किया और यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. शरीर के विभिन्न हिस्सों को छूने लगा और स्तन को बुरी तरह से दबाने लगा. इतने में अन्य आरोपी उसकी तरफ दौड़े, वह खुद को बचाने के लिए भागने लगी तो एहसान अहमद ने उसे पकड़ लिया और जमीन पटक दिया तथा उसके कपड़े उतार दिए. खान इजहार की मदद से उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. उसकी बहन यह देखकर सदमे में चली गयी कि यह क्या हो रहा है. आरोपियों ने इस घटना की जिक्र व शिकायत कहीं भी करने पर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी. इस शिकायत के आधार पर थाना में मामला दर्ज हुआ. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel