10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इनकम टैक्स अधिकारी बनकर बीड़ी व्यापारी से लूट के मामले में दो और अपराधी गिरफ्तार

अब तक इस मामले में कुल 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

अब तक 9 अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ा पुरुलिया. इनकम टैक्स अधिकारी बनकर बीड़ी व्यापारी को लूटने के आरोप में पुरुलिया जिला पुलिस ने दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में कुल 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. लूट की घटना ः गौरतलब है कि गत आठ अप्रैल को जिला के कोटशीला थाना क्षेत्र के बामणी गांव में बीड़ी व्यापारी किरीटि कुमार के घर कुछ लोग इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पहुंचे थे. उन्होंने व्यापारी के घर से लाखों रुपये, सोने-चांदी के जेवरात और एक स्कॉर्पियो वाहन लूट लिया था. घटना के बाद पुलिस को सूचना देने के बाद पुरुलिया जिला पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की थी. गिरफ्तार आरोपी ः 20 अप्रैल को पुलिस ने दो महिलाओं सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपियों महिमा कुमार और प्रानचंद्र महतो को रांची और मेदिनीपुर से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी कोटशीला थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. पुलिस का दावा ः जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने बताया कि पहले चरण में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें दो महिलाएं शामिल थीं. इनसे पूछताछ करने के बाद अब महिमा कुमार और प्रानचंद्र महतो को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि ये दोनों आरोपी इस घटना के मास्टरमाइंड हैं. मास्टरमाइंड का खुलासा इन दोनों आरोपियों ने झारखंड, दिल्ली, रांची और जोन्हा जैसे स्थानों पर इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने के लिए कई बार बैठकें की थीं. इसके बाद झारखंड से कुछ अन्य अपराधियों को साथ लेकर इस लूट को अंजाम दिया गया. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को पांच दिनों के रिमांड पर लिया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही लाखों रुपये, जेवरात और स्कॉर्पियो वाहन बरामद कर लिए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel