बांकुड़ा. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत दो नाबालिग लड़कों को बरामद कर उन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन बांकुड़ा को सौंपा. आरपीएफ के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11:50 बजे एलएसआइ अल्पना कुमारी, एसआइ एके पांडे, एएसआइ एसके सिंहबाबू, हेड कांस्टेबल ए मंडल और कांस्टेबल आरके प्रजापति की टीम रेलवे स्टेशन पर नियमित जांच कर रही थी. जांच के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 पर दो नाबालिग लड़कों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया. इस बात की जानकारी स्टेशन पर मौजूद सीसीटीवी स्टाफ ने तुरंत दी. इसके बाद टीम ने दोनों लड़कों से विनम्रता से बातचीत की.
परिवार को जानकारी दिये बिना घर से निकले थे दोनों लड़के : पूछताछ में लड़कों ने अपना नाम और पता बताया और यह भी स्वीकार किया कि वे अपने परिवार को सूचना दिये बिना घर से निकल आये थे. इसके बाद किशोर न्याय (देखभाल और संरक्षण) अधिनियम-2015 के तहत दोनों को उचित देखरेख और संरक्षण में लिया गया. मोबाइल फोन के जरिये उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गयी. सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोनों को आरपीएफ पोस्ट लाया गया और प्राथमिक देखभाल दी गयी. इसके बाद रेलवे डॉक्टर द्वारा उनकी चिकित्सकीय जांच करायी गयी. अंत में दोनों लड़कों को चाइल्ड हेल्पलाइन बांकुड़ा को सौंप दिया गया.
आरपीएफ की ओर से आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है