10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल में 22 से होगा दो दिवसीय सद्भावना सम्मेलन

मानव उत्थान सेवा समिति, आसनसोल शाखा के तत्वावधान में 22 और 23 नवंबर को संध्या 5 से 8 बजे तक पोलो ग्राउंड, बर्नपुर में दो दिवसीय सद्भावना सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.

आसनसोल.

मानव उत्थान सेवा समिति, आसनसोल शाखा के तत्वावधान में 22 और 23 नवंबर को संध्या 5 से 8 बजे तक पोलो ग्राउंड, बर्नपुर में दो दिवसीय सद्भावना सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इस सम्मेलन में प्रख्यात समाजसेवी और अध्यात्मतत्व वेद परम पूज्य श्री सतपाल जी महाराज के सद्भावना से प्रेरित मार्मिक उद्बोधन होंगे. साथ ही विभिन्न तीर्थों से पधारे विद्वान संत-महात्माओं की ओर से कल्याणकारी सत्संग और प्रवचन भी दिये जायेंगे. यह जानकारी कोलकाता के हरिसंतोषानंद जी महाराज ने मंगलवार को पोलो ग्राउंड में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.

सत्संग, प्रवचन और आत्मचिंतन का संदेश

संवाददाता सम्मेलन में हरिद्वार के हरी सेवक आनंद जी महाराज, झारखंड के प्रभाकर आनंद जी महाराज, पोर्ट ब्लेयर के साधनानंद जी महाराज, कोलकाता की कालिंदी बाई, छत्तीसगढ़ की दीप्ति बाई तथा मानव सेवा दल के निर्देशक ओम प्रकाश यादव, राहुल गुप्ता, निशिकांत सिंह, शंभू साहू, अनिल पासवान और सोनू कुमार उपस्थित थे. हरिसंतोषानंद जी महाराज ने कहा कि परमात्मा सर्वव्यापी है और प्रत्येक मनुष्य के हृदय में विद्यमान है. भौतिक सुखों की प्राप्ति से मन की शांति नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि ध्यान और आत्मचिंतन के माध्यम से ही सच्ची शांति और ईश्वर की अनुभूति संभव है.

मानवता और सद्भाव का संदेश

उन्होंने बताया कि परम पूज्य सतपाल जी महाराज मानव प्रेम और देश प्रेम के प्रचार-प्रसार हेतु सद्भावना सम्मेलन आयोजित करते हैं. रेल राज्य मंत्री रहते हुए भी उन्होंने अपने पारितोषिक के रूप में केवल एक रुपया स्वीकार किया था. आगामी 22 और 23 नवंबर को संध्या 6-00 से 8:00 बजे तक पोलो ग्राउंड में होनेवाले सद्भावना सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel