जामुड़िया.
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में कोयला खान भविष्य निधि संगठन, आसनसोल क्षेत्रीय कार्यालय-II के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय ‘डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 4.0’ का सफल समापन हुआ. शिविर का आयोजन विशेष रूप से कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मियों और पेंशनभोगियों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करने के उद्देश्य से किया गया था. कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के सम्मेलन कक्ष में आयोजित इस शिविर को पेंशनभोगियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया गया. दो दिनों के दौरान लगभग 300 पेंशनभोगियों को प्रमाणपत्र जारी किये गये, जो पेंशन जारी रखने के लिए आवश्यक दस्तावेज हैं. शिविर को सफल बनाने में सीएमपीएफ कार्यालय के सूरज कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार, कोदी सोमाशेखर और जय प्रकाश दास विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने तकनीकी सहयोग प्रदान किया. इसीएल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) मौचूमी दास और उप प्रबंधक (मानव संसाधन) अनिल कुमार ने सक्रिय भूमिका निभायी और शिविर के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

