14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांकुड़ा में दो दिवसीय क्रिसमस मेला शुरू

तीसरे वर्ष आयोजित यह मेला शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ.

बिशप हाउस मैदान में शोभायात्रा से मेले का आगाज बांकुड़ा. डायसिस ऑफ दुर्गापुर के तत्वावधान में दो दिवसीय क्रिसमस मेला शुक्रवार को बांकुड़ा क्रिश्चियन कॉलेजिएट स्कूल के बिशप हाउस मैदान में शुरू हो गया. तीसरे वर्ष आयोजित यह मेला शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. शोभायात्रा मेला प्रांगण से निकल कर कॉलेज रोड होते हुए मचानतला मोड़ तक गयी और फिर वापस अपने उद्गम स्थल पर लौटी. विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में पारंपरिक ढंग से मेला का उद्घाटन किया गया.

भाईचारे व आनंद का संदेश

आयोजकों ने कहा कि क्रिसमस मेला का उद्देश्य लोगों तक भाईचारा, शांति, आनंद और प्यार का संदेश पहुंचाना है. लगातार तीन वर्षों से आयोजित यह मेला अब बांकुड़ा के लोगों के बीच उत्साह का केंद्र बन गया है. आयोजकों ने उम्मीद जतायी कि अधिकाधिक लोग इससे जुड़ेंगे. 67 स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्कूल के प्राचार्य कामाख्या विश्वास ने बताया कि मेले के माध्यम से ईश्वर का संदेश लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

इस वर्ष मेला बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है और कुल 67 स्टॉल लगाये गये हैं. भोजन, हस्तशिल्प और खेल-मनोरंजन से जुड़े इन स्टॉल्स का लोग आनंद ले रहे हैं. दो दिनों तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel