21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर: हथियारों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर भेजे गये

रविवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

शहर में किसी अपराधी घटना को अंजाम देने की थी योजना

दुर्गापुर. दुर्गापुर थाना पुलिस ने अमराई मोड़ संलग्न इलाके में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान उनके पास से एक देशी पाइप गन, कारतूस और अन्य हथियार बरामद किये गये. रविवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

गिरफ्तार आरोपी और मामला दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों में पावर हाउस बस्ती निवासी साहेब अंसारी और शेख राजू (22 वर्ष) शामिल हैं. इनके खिलाफ केस संख्या 121/25 के तहत धारा 310(4)/310(5) ऑफ बीएनएस और 25(आईबी)(ए)/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि

शनिवार रात करीब 11:25 बजे दुर्गापुर थाना के एसआइ विश्वजीत कापरी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे. अमराई मोड़ के पास उन्होंने एक कार के सामने खड़े कुछ संदिग्ध लोगों को देखा. जब पुलिस उनकी ओर बढ़ी, तो 5-6 लोग भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दो को पकड़ लिया.

हथियारों के साथ पकड़े गये

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपराध की योजना बना रहे थे. कार की तलाशी लेने पर एक देशी पाइप गन, एक जिंदा कारतूस और अपराध में इस्तेमाल होने वाले स्क्रू ड्राइवर, हथौड़ी, रॉड बरामद किये गये.

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और चोरी की योजना बना रहे थे. फिलहाल, दो आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है, जबकि फरार साथियों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel