पुलिस रिमांड में भेजे गये लॉकअप बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के आबूझहाटी गांव के कायस्थपाड़ा में एक वृद्ध महिला की हत्या और उसके पति को पीट-पीट कर अचेत करने के मामले में पुलिस ने महज आठ घंटों के अंदर दो आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस के समक्ष दोनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है. दोनों आरोपी बीरभूम जिले के मल्लारपुर व जमालपुर के रहनेवाले हैं. शुक्रवार को बर्दवान अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. मालूम रहे कि गुरुवार सुबह उक्त इलाके के एक मकान में वृद्ध दंपती को अचेत पड़ा पाया गया था. लहूलुहान वृद्धा को नजदीकी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके अचेत पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. मृत वृद्धा का नाम मीरा सरकार(72) और उनके घायल पति का नाम निलाजीत सरकार(73) बताया गया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि निसंतान दंपती के घर में प्रतिदिन की तरह गुरुवार को सुबह काम करनेवाली नौकरानी जब पहुंची, तो काफी आवाज व दस्तक देने पर भी अंदर से दरवाजा नहीं खोला गया. तब उसने पड़ोसियों को बुलाया और किसी तरह दरवाजा खोला गया, तो अंदर का दृश्य देख कर सभी लोग सन्न रह गये. वृद्ध महिला फर्श पर लहूलुहान पड़ी थी और बगल ही उनका पति भी अचेत पड़ा हुआ था. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और वृद्ध दंपती को नजदीकी ब्लॉक अस्पताल ले गयी, जहां वृद्धा को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि उनके पति का उपचार किया जा रहा है. पड़ोसियों की हत्या का शक जताया था. थाने में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी और इस क्रम में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

